23 DECMONDAY2024 3:40:05 AM
Nari

जनता कर्फ्यू: मां ने रोका फिर भी बेटे ने निभाया अपना फर्ज, जानिए पूरी बात

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 23 Mar, 2020 12:10 PM
जनता कर्फ्यू: मां ने रोका फिर भी बेटे ने निभाया अपना फर्ज, जानिए पूरी बात

22 मार्च यानि भारत बंद का दिन। कोरोना वायरस के डर से अपने घर से कोई बाहर नहीं निकलना चाहता था। ऐसे में गोविंदपुर के पंकज ने इस सब के दौरान अनोखा कदम उठाया। नगर निगम के सफाई कर्मचारी पंकज भारत बंद के दौरान भी घर से बाहर साफ-सफाई करने निकले।

मां ने भी रोका बहुत 

भारत बंद के दिन जब पंकज सुबह नौकरी पर आने के लिए तैयार हुए तो मां ने कहा अगर एक दिन काम पर नहीं जाओगे तो क्या हो जाएगा? तब पंकज का जवाब था कि कोरोना खत्म करने के लिए हमारा आसपास साफ होना भी बेहद जरुरी है। अतना कहकर पंकज अपने और ९-१० सहसोगी कर्मचारियों संग काम पर निकल गए। 

PunjabKesari

दोपहर तक किया काम

पहले तो सुबह ८-९ बजे ड्यूटी खत्म हो जाती थी, मगर उस दिन पंकज और उनके साथी दोपहर २ बजे तक काम पर लगे रहे।

डिप्टी मैनेजर ने की तारीफ

पंकज और उनके सहयोगियों के इस कदम की शहर के डिप्टी विक्रंात शर्मा ने भी तारीफ की। बावजूद इसके कि पूरा भारत बंद था, मगर फिर भी हमारा शहर एक दम साफ दिखाई दे रहा था।

PunjabKesari
 

Related News