19 JULSATURDAY2025 2:39:04 PM
Nari

अहमदाबाद हादसे के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई, Air India के 3 अफसरों को तुरंत हटाने का आदेश

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Jun, 2025 02:09 PM
अहमदाबाद हादसे के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई, Air India के 3 अफसरों को तुरंत हटाने का आदेश

नारी डेस्क: अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे के बाद विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने सख्त रूख अपनाया है।  डीजीसीए ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को अपने तीन अधिकारियों, जिनमें एक डिवीजनल उपाध्यक्ष भी शामिल है, को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से गंभीर खामियों के चलते हटाने का आदेश दिया है।


यह भी पढ़ें: अब Badrinath Dham में नदी का दिखा रौद्र रूप
 

20 जून के अपने आदेश में, नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन को बिना देरी किए इन तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने नियामक के निर्देश को स्वीकार कर लिया है और आदेश को लागू कर दिया है। एयरलाइन ने शनिवार को अपने बयान में कहा- "इस बीच, कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एकीकृत परिचालन नियंत्रण केंद्र (आईओसीसी) पर प्रत्यक्ष निगरानी रखेंगे। एयर इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक प्रथाओं का पूर्ण पालन हो।" 


यह भी पढ़ें:कैंसर से लड़ रहीं दीपिका के साथ शोएब ने भी झेला दर्द


डीजीसीए के आदेश में कहा गया है- "लाइसेंसिंग, आराम और रीसेंसी आवश्यकताओं में चूक के बावजूद एयर इंडिया द्वारा फ्लाइट क्रू के शेड्यूल और संचालन के संबंध में स्वैच्छिक रूप से बार-बार और गंभीर उल्लंघनों का खुलासा किया गया है।ये उल्लंघन ARMS से CAE फ्लाइट और क्रू मैनेजमेंट सिस्टम में संक्रमण के बाद की समीक्षा के दौरान पाए गए।" ARMS (एयर रूट मैनेजमेंट सिस्टम) एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग एयरलाइन द्वारा विभिन्न परिचालन और प्रबंधन कार्यों के लिए किया जाता है, जिसमें क्रू रोस्टरिंग और फ्लाइट प्लानिंग आदि शामिल हैं

 

यह भी पढ़ें: 2121 लोगों ने एक साथ तोड़ा World Record
 

 नियामक ने नोट किया कि ये अधिकारी "अनधिकृत और गैर-अनुपालन क्रू पेयरिंग, अनिवार्य लाइसेंसिंग और रीसेंसी मानदंडों का उल्लंघन और शेड्यूलिंग प्रोटोकॉल और निरीक्षण में प्रणालीगत विफलताओं सहित गंभीर और बार-बार की गई चूकों में शामिल रहे हैं"। डीजीसीए ने एयर इंडिया को यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में चालक दल के शेड्यूल में उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन और परिचालन प्रतिबंध सहित "सख्त कार्रवाई" की जाएगी। डीजीसीए का नवीनतम निर्देश ऐसे समय में आया है जब पिछले सप्ताह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर दुर्घटना के बाद एयरलाइन कड़ी जांच के दायरे में है। 12 जून को 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 
 

Related News