29 APRMONDAY2024 3:01:04 AM
Nari

बेकार और टूटे दरवाजे को इस तरह दोबारा करें घर की डैकोरेशन में यूज

  • Updated: 04 Apr, 2018 02:11 PM
बेकार और टूटे दरवाजे को इस तरह दोबारा करें घर की डैकोरेशन में यूज

दरवाजे का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। मगर जब यह टूट जाता है तो लोग इसको घर के बाहर फेंक देते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि घर को सजाने के लिए पुराने और बेकार दरवाजे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। पुराने सामान से घर को डैकोरेट करने से पैसे भी कम लगते हैं। इसके साथ ही घर अट्रैक्टिव भी लगता है। अगर आप भी अपने घर को दरवाजे से सजाना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।

 

1. दरवाजे को दीवार के साथ लगा दें। अब इसको डैकोरेट करें। यह देखने में सुंदर लगेगा। इस तरह बेकार दरवाजा आपके घर को सुंदरता को बढ़ा देगा।

PunjabKesari

 

2.  दरवाजे को एक दीवार के साथ लगा कर उसके पास एक चेयर रख दें। दूसरी तरफ टेबल। इस तरह रखा दरवाजा आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।

PunjabKesari

 

3. कपड़ो को टांगने या सामान रखने के लिए इस तरह भी दरवाजे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

4. आप चाहे तो दरवाजे से ड्रेसिंग टेबल भी बना सकते हैं। इस तरह कम कर्चे में आपका घर डैकोरेट हो जाएगा।

PunjabKesari

 

5. दरवाजे का टेवल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर फूलों का गुलदस्ता रख दें। 

PunjabKesari

 

6. इस तरह से दरवाजे को काट कर। इसको तीन भागों में बांटकर अलग- अलग रख दें। अब इस पर सामान रखें। 

PunjabKesari

 

7. दरवाजे को किताबे रखने  या सामान रखने के काम में भी लाया जा सकता है। 

PunjabKesari
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News