दीपावली की रात दीएं जलाने की खास परंपरा है। इस दिन लोग अपने-अपने पूरे घर को दीपक की रोशनी से जगमगाते हैं। पहले जमाने में लोग घरों की दहलीज, आंगन तक ही दीए जलाते थे। मगर अब वे घर के अंदर भी दीयों व कैंडल से घर को सजाने लगे हैं। ऐसे में आप इस दिवाली अपने घर को सिंपल की जगह फ्लोटिंग दीया-कैंडल से रौशन कर सकती है।
इससे घर की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।
ये आपके अलग-अलग डिजाइन्स में बाजार से आसानी से सही प्राइज में मिल जाएंगे।
आप किसी बड़े बाउल में दीयों को भी रख सकती है।
कांच के गिलास में भी कैंडल जलाना सही रहेगा।
फूल के आकार की कैंडल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।
इस तरह के फ्लोटिंग दीए आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे।
आप अलग-अलग तरह के फ्लोटिंग दीए व कैंडल्स खरीद सकती है।