22 DECSUNDAY2024 10:59:12 AM
Nari

Diwali 2021: सिंपल नहीं फ्लोटिंग दीया-कैंडल से रौशन करें घर

  • Edited By neetu,
  • Updated: 04 Nov, 2021 10:18 AM
Diwali 2021: सिंपल नहीं फ्लोटिंग दीया-कैंडल से रौशन करें घर

दीपावली की रात दीएं जलाने की खास परंपरा है। इस दिन लोग अपने-अपने पूरे घर को दीपक की रोशनी से जगमगाते हैं। पहले जमाने में लोग घरों की दहलीज, आंगन तक ही दीए जलाते थे। मगर अब वे घर के अंदर भी दीयों व कैंडल से घर को सजाने लगे हैं। ऐसे में आप इस दिवाली अपने घर को सिंपल की जगह फ्लोटिंग दीया-कैंडल से रौशन कर सकती है।

PunjabKesari

इससे घर की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।

PunjabKesari

ये आपके अलग-अलग डिजाइन्स में बाजार से आसानी से सही प्राइज में मिल जाएंगे।

PunjabKesari

आप किसी बड़े बाउल में दीयों को भी रख सकती है।

PunjabKesari

कांच के गिलास में भी कैंडल जलाना सही रहेगा।

PunjabKesari

फूल के आकार की कैंडल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।

PunjabKesari

इस तरह के फ्लोटिंग दीए आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे।

PunjabKesari

आप अलग-अलग तरह के फ्लोटिंग दीए व कैंडल्स खरीद सकती है।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

 

Related News