24 APRWEDNESDAY2024 1:20:08 AM
Nari

हल्दी के लिए ऐसे सजाएं अपना घर, Yellow Vibes के साथ खिल उठेगा आशियाना

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Mar, 2023 03:25 PM
हल्दी के लिए ऐसे सजाएं अपना घर, Yellow Vibes के साथ खिल उठेगा आशियाना

शादी वाले घर पर हर किसी की नजर होती है ऐसे में इसकी साज-सजावट का खास ध्यान रखना पड़ता है। इस दौरान कई तरह के फंकशन होते हैं जिसकी तैयारियां पहले से ही सब शुरु कर देते हैं। मेहंदी, संगीत, हल्दी हर रस्म शादी की बेहद खास होती है। खासकर हल्दी की रस्म तो शादी में एक अलग ही माहौल डाल देती है। इतने स्पेशल फंक्शन के लिए डेकोर भी स्पेशल होना चाहिए। तो चलिए आपको आज कुछ ऐसे आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप हल्दी में अपना घर डेकोरेट कर सकते हैं...

 ग्रीनरी के साथ आप घर को एक स्पेशल वाइब दे सकते हैं। 

PunjabKesari

गेंदे के फूलों के साथ आप घर को डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

यहां होने वाली दुल्हन बैठेगी उसके पीछे आप फूलों और रंग-बिरंग झालरें लगाकर घर को सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

दुल्हन के बैठने के लिए आप इस तरह का हल्दी स्पेशल मंडप सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

फूलों और मटकों के साथ आप देसी स्टाइल हल्दी फंक्शन में क्रिएट कर सकते हैं। 

PunjabKesari
 
इस तरह के फ्रेम आप घर में अलग-अलग जगह पर लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

दुल्हन के लिए आप स्पेशल झूला भी हल्दी फंक्शन के लिए रख सकते हैं। 

PunjabKesari

फूलों के साथ आप पीछे इस तरह का पूरा डेकोर अपने घर में कर सकते हैं। 

PunjabKesari

गेंदे के फूल इस तरह माला में पिरोकर आप अपने घर के अलग-अलग हिस्सों में लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप घर के बाहर फंक्शन रख रहे हैं तो इस तरह का डेकोर एकदम परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

बैलून डेकोर के साथ  भी आप अपने घर को हल्दी के लिए सजा सकते हैं। 

PunjabKesari
 

Related News