26 APRFRIDAY2024 11:19:53 PM
Nari

DIY Decor! पुराने कैलेंडर को फेंके नहीं, होम डैकोरेशन के लिए करें रियूज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Dec, 2020 12:15 PM
DIY Decor! पुराने कैलेंडर को फेंके नहीं, होम डैकोरेशन के लिए करें रियूज

साल 2020 खत्म होने वाला है। ऐसे में हर किसी के घर में बहुत से पुराने कैलेंडर पड़ें होंगे जिसे आप बेकार समझ या तो फेंक देगे या रद्दी में बेच देंगे। मगर, आप इन कैलेंडर का रियूज करते अपने घर को नया लुक भी दे सकते हैं। जी हां, आप पुराने कैंलेडर का इस्तेमाल करके उससे कुछ क्रिएटिव समान बना सकते हैं, जो आपके काम तो आए ही, साथ ही आप इसे सजा भी सकते हैं। यही नहीं, आप इसे गिफ्ट देने के लिए भी यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

सुदंर पिक्टर वाले कैलेंडर का इस्तेमाल करके आप वॉल हैगिंग, प्लेस मैट, बुक मार्क, फाइल्स, गिफ्ट रैप, लिफाफे, पेपर बैग, फोटो फ्रेम बना सकते हैं। इसके अलावा आप कैलेंडर का इस्तेमाल क्रॉफ्ट प्रोजेक्ट के लिए भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए यहां हम आपको कुछ आइडियाज देते हैं, जिसने इंस्पिरेशन लेकर आप भी पुराने कैलेंडर को क्रिएटिव तरीके से रियूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

क्रिसमिस फेस्टिवल आने वाला है। ऐसे में आप पुराने कैलेंडर का इस्तेमाल करके क्रिसमिस ट्री भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

कैलेंडर के नंबरों की कटिंग करके आप सुंदर वॉल हैंगिग आइटम्स तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट से भी काफी आइडियाज मिल जाएंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

कैलेंडर की सुंदर तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप इसे फेंकने का दिल नहीं कर रहा उसे फ्रेम करके वॉल डैकोरेशन कर सकते हैं। आप इन्हें फ्रेम भी करवा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

कैलेंडर से आप बच्चों के साथ मिलकर सुंदर क्राफ्ट का काम भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने कैलेंडर से फर्नीचर को दें नई लुक

PunjabKesari

कैलेंडर कटिंग से आप फ्रिज या अलमारी के लुए सुंदर मैगनेट तैयार कर सकते हैं।

PunjabKesari

गिफ्ट पैकिंग के लिए भी आप अपने सुंदर कैलेंडर का रियूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

डिब्बों को सजाने के लिए भी पुराने कैलेंडर का रियूज किया जा सकता है।

PunjabKesari

Related News