08 JULTUESDAY2025 7:24:02 AM
Nari

घर का एक कोना बनाइए Instagram स्टार, जहां Reels भी चमकें और Vibes भी महसूस हों!

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 24 Jun, 2025 12:19 PM
घर का एक कोना बनाइए Instagram स्टार, जहां Reels भी चमकें और Vibes भी महसूस हों!

नारी डेस्क: रील बनाना अब सिर्फ़ क्रिएटर्स का काम नहीं रहा आज हर कोई अपने खास पलों को एक स्टाइलिश फ्रेम में कैद करना चाहता है। पर सोचिए, अगर वो फ्रेम सिर्फ़ खूबसूरत ही नहीं बल्कि “एनरजाइज़्ड” और “लकी” भी हो तो? तो चलिए बनाते हैं आपके घर का एक #ReelReadyPositiveVibe वाला सिग्नेचर स्पॉट जहां इंस्टा की चमक और वास्तु की शांति एक साथ मिलें!

“सनलिट मैजिक ज़ोन”, रोशनी वाला कोना जो रील्स में बोले ‘Wow!’

किसी खिड़की के पास बैठकर बनती है सबसे ड्रीमी रील्स। सुबह की रौशनी में चेहरा नैचुरली ग्लो करता है।

वास्तु वाइब: नॉर्थ-ईस्ट या ईस्ट फेसिंग खिड़की के पास शूटिंग करने से बुद्धि, क्रिएटिविटी और गुड लक बढ़ता है।
डिज़ाइन टिप: विंडो के पास शियर व्हाइट कर्टन, केन चेयर और पास में छोटा इंडोर प्लांट इंस्टा-वर्थी + वास्तु क्लियर!

PunjabKesari

Backdrop with a Story — वो दीवार जो हर तस्वीर को बना दे इंस्टा परफेक्ट

आपका बैकड्रॉप ही आपकी पहचान है।
यह ट्राई करें:
मैक्रमे वॉल हैंगिंग्स
वोवन केन फ्रेम + फेयरी लाइट्स
पेस्टल पिंक या सेज ग्रीन वॉल पेंट
इंस्पिरेशनल कोट: “Create Your Sunshine”

वास्तु अनुसार: वेस्ट दिशा में ऐसी दीवार रखें ये दिशा प्रसिद्धि (फेम) और आर्ट से जुड़ी है।

PunjabKesari

Signature Chair & चिल स्पॉट: जहां बैठते ही कंटेंट आए फ्लो में

एक कॉम्फी, इंस्टाग्रामेबल कुर्सी जो हो आपकी पर्सनल थ्रोन:

रैटन एग चेयर
लो लाउंज सीट विथ लेयर्ड कुशन्स
मोरोकन पूफ + टेक्सचर्ड रग

साउथ-वेस्ट या वेस्ट कॉर्नर में चेयर रखना आपको ग्राउंडेड रखता है आइडियाज क्लियर आते हैं, शूट्स स्मूद होते हैं।

क्विक रील प्रॉप: हाथ में कॉफी मग, बगल में किताब, नीचे सॉफ्ट रग — बहुत सब्टल, बहुत क्लासी।

PunjabKesari

Green Vibes Only — प्लांट लगाइए, वाइब बनाइए |

प्लांट्स से ना सिर्फ बैकड्रॉप सुंदर लगता है, बल्कि वो आपके मूड और सराउंडिंग्स दोनों को uplift
करते हैं।

यह ट्राई करें:
मॉन्स्टेरा (स्टेटमेंट लीफ लुक)
अरेका पाम (टॉल & ट्रॉपिकल)
ज़ेडज़ेड प्लांट (लो मेंटेनेंस)
स्नेक प्लांट (एनर्जी प्योरीफायर)

वास्तु टिप: ईस्ट या नॉर्थ-ईस्ट में रखें — पॉज़िटिव ची फ्लो करता है और मेंटल क्लैरिटी बढ़ती है।

PunjabKesari

Mood Lights & सॉफ्ट साउंड: क्योंकि वाइब भी ज़रूरी है बॉस!

वॉर्म फेयरी लाइट या फ्लोर लैंटर्न
कॉपर दीया + अरोमा डिफ्यूज़र
हल्की फ्लूट या इंस्ट्रूमेंटल बैकग्राउंड

वास्तु के अनुसार साउंड और लाइट एनर्जी को बैलेंस करती है। साउथ-ईस्ट ज़ोन में सॉफ्ट लाइट रखने से क्रिएटिविटी एक्टिव होती है।

PunjabKesari

Final Touch  कोना नहीं, पर्सनैलिटी हो!

आपके रील्स स्पॉट में सिर्फ़ सजावट नहीं, आपकी सोच, आपका टेस्ट, और आपकी ऊर्जा भी दिखनी चाहिए। जब ये कोना वास्तु के अनुसार भी बैलेंस हो तो नज़र भी ठहरेगी और दिल भी जुड़ेगा।

क्योंकि आज का ज़माना कहता है “रियल बनना हो या रील — वाइब मैटर करती है!” तो अब बारी आपकी है अपने घर में वो “फ्रेम वाला कोना” बनाइए जो सिर्फ़ रील्स में ही नहीं, दिल में भी बस जाए

लेखिका: रक्षा सेठी (इंटीरियर डिज़ाइनर एवं वास्‍तु विशेषज्ञ इंदौर)

Related News