![कोरोना का बदलता रूप हो सकता है जानलेवा! बेहद खतरनाक है इसका नया स्ट्रेन](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_11image_14_20_167075712coronamutation-ll.jpg)
कोरोना वायरस के बढ़ते केस एक बार फिर वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। अगर बीते कुछ दिनों के केस देखे जाएं तो कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं हालांकि इसके केस पहले कम होने लगे थे लेकिन एक बार फिर कोरोना ने पहले जैसी ही रफतार पकड़ ली है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_15_430352933corona4.jpg)
इस का असर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बहुत से देशों में देखने को मिल रहा है। नौबत दोबारा लॉकडाउन की आ गई है। ऐसे में आम लोगों की चिंता तो बढ़ ही रही है साथ ही दुनिया के कईं ऐसे विशेषज्ञ भी हैं जिन्होंने ऐले हालातों पर चिंता जाहिर की है। इसका कारण है कि विशेषज्ञों ने सर्दियों में कोरोना के कहर बढ़ने पर आशंता जताई है।
कोरोना का बदलता रूप खतरनाक
विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना के म्यूटेशन यानि कि इसका बदलता रूप खतरनाक हैं। इससे ऐसी भी आंशका जताई जा रही है कि इससे कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।
अध्ययन में सामने आई ये बात
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_15_562825937corona3.jpg)
दरअसल अमेरिका में हुए एक नए अध्ययन की मानें तो कोरोना के बदलते रूप से तैयार होने वाला वायरस अब ज्यादा हावी हो रही है। कोरोना के बदलते रूप में जो स्ट्रेन पाया गया है वह 10 गुना ज्यादा खतरनाक है।
खतरनाक है D614G स्ट्रेन
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_16_094828774corona2.jpg)
आपको बता दें कि कोरोना म्यूटेशन में पाए जाना वाला D614G स्ट्रेन सबसे पहले यूरोप में फैलने पर इसकी जानकारी सामने आई थी। यूरोप से इस वायरस के बारे में जानकारी आते ही यह यूरोप से अमेरिका और फिर बाकी एशियाई देशों में फैल गया। खबरों की मानें तो कोरोना के शुरूआत में लोगों में इस वायरस का डी स्ट्रेन ज्यादा पाया गया था लेकिन धीरे धीरे D614G स्ट्रेन फैलता गया। जो कि खतरनाक है। ऐसे में जैसे जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं।