09 JANTHURSDAY2025 6:37:03 PM
Nari

कोरोना ने भारत में फिर मचाया हाहाकार, 2 करोड़ के पार पहुंचे संक्रमण के मामले

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 May, 2021 10:17 AM
कोरोना ने भारत में फिर मचाया हाहाकार, 2 करोड़ के पार पहुंचे संक्रमण के मामले

भाकत में एक बार फिर से कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के  3,57,229 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,449 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है। यह अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकाॅर्ड दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari

वहीं 24 घंटे में उपचार के दौरान 3,20,289 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 2,02,82,833 हो गई है। अब तक इस महामारी से 1,66,13,292 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना से 2,22,408 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 34,47,133 है। अब तक 15,89,32,921 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

चिंता में स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल चिंता जताते हुए कहा कि 23 राज्यों एवं संघशासित प्रदेशों में कोरोना के मामलों बढ़ते जा रहे है। उन्होंने बताया कि 12 राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस  एक लाख से ज्यादा है। वहीं सात राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या है।

PunjabKesari

सबसे ज्यादा मौतों के कारण भारत बना तीसरा देश

कोरोना वायरस से भारत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। जिसके चलते भारत दुनिया में तीसरा देश बन गया है जहां मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। अब तक कोरोना की वजह से अमेरिका में सबसे ज्यादा 5.92 लाख, ब्राजील में 4.04 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तीसरे नंबर पर भारत पहुंच गया है जहां कोरोना के कारण 2.18 लाख लोग दुनिया को अलविदा कह गए हैं। 

Related News