22 DECSUNDAY2024 9:39:44 PM
Nari

Decor Ideas: घर को यूं दें कलरफुल लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Jan, 2020 03:01 PM
Decor Ideas: घर को यूं दें कलरफुल लुक

चाइनीज और वास्तु शास्त्र में रंगों को काफी महत्व दिया जाता है। घर की दीवारों, फर्नीचर, यहां तक की सजावटी सामानों के रंग भी आपके मन को प्रभावित करते हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि आप घर के लिए सही कलर कॉम्बिनेशन्स चुनें।

PunjabKesari

ज्यादातर लोग अपने घर के लिए रंगों का चुनाव करते समय न्यूट्रल, सफेद या दूसरे हल्के रंगों का चुनाव करते हैं लेकिन आप अपने घर को कलरफुल थीम से भी सजा सकते हैं। अलग-अलग रंगों से सजा घर व दीवारें ना सिर्फ मन को शांत व खुश रखती हैं बल्कि ये देखने में भी काफी खूबसूरत लगती हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी अपने घर को डैकोरेट करने के लिए आइडियाज ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी यह मुूश्किल थोड़ी आसान कर देंगे। चलिए आपको कलरफुल डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप भी अपने घर को नया व डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

कलरफुल वॉल टैक्चर के जरिए आप अपने घर की दीवारों को दें यूनिक लुक।

PunjabKesari

दीवारों पर कलरफुल पेंट ही नहीं, पेटिंग्स व सोफा से भी दिखा सकते हैं घर को खूबसूरत

PunjabKesari

अगर आप घर को एलीगेंट लुक देना चाहते हैं ये कॉम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

यैलो कलर का क्रेज महिलाओं में काफी होती है, जिसकी झलक उनके घर में भी काफी दिखाई देती हैं। ऐसे में अगर आप भी घर को यैलो टच देना चाहती हैं तो यहां से आइडियाज ले सकती हैं।

PunjabKesari

लिविंग रुम को कलरफुल दिखाना चाहती हैं तो इस तरह से सजावट कर सकती हैं।

PunjabKesari

सिर्फ दीवारें ही नहीं बल्कि टेबल व आर्ट पीस के जरिए भी आप अपने घर को कलरफुल दिखा सकती हैं।

PunjabKesari

ऐसी कलरफुल डैकोरेशन सिर्फ देखने में ही खूबसूरत नहीं बल्कि इससे मन व दिमाग को भी शांति मिलती है।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News