28 APRSUNDAY2024 5:43:31 AM
Nari

सांवलापन और बेजान त्वचा को दूर करता है Apple Face Mask

  • Updated: 19 Sep, 2017 06:04 PM
सांवलापन और बेजान त्वचा को दूर करता है Apple Face Mask

सेब खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। इससे शरीर में विटामिन ए, सी और कॉपर की कमी पूरी हो जाती है। सेब खाने से ही नहीं बल्कि इसका मास्क बना कर लगाना भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें पाई जाने वाली विटामिन की मात्रा चेहरे में लचीलापन बनाएं रखती है। इसके अलावा इसका फेस पैक बना कर लगाने से आप सांवलेपन से भी छुटकारा पा सकते है।

 

इस तरह करें इस्तेमाल
1. सांवलापन
सेब मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप सेब को कद्दूकस कर लें। अब इसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का जूस मिलाएं। इसे अचछी तरह से मिलाने के बाद 15 मिनट तक चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धों लें।

2. रुखी और बेजान त्वचा
रुखी और बेजान त्वचा के लिए एक चम्मच कद्दूकस सेब में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिला लें। इसे 20 मिनट कर चेहरे पर लगाने के बाद गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लें। रुखी और बेजान त्वचा के लिए यह अकदम असरदार नुस्खा है।

3. निखरी हुई त्वचा
चेहरे पर निखार लाने के लिए दो चम्मच कद्दूकस सेब में एक चम्मच ताजे अनार का जूस और दही को अच्छी तरह मिला लें। इस पैक को 20 मिनट कर चेहरे पर लगाकर गर्म पानी से चेहरा धो लीजिए। इससे आपको इस्टेंट निखार मिल जाएगा।

Related News