22 DECSUNDAY2024 10:52:06 PM
Nari

स्किन टोन के हिसाब से चूज करें Lip Shades

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Apr, 2020 09:57 AM
स्किन टोन के हिसाब से चूज करें Lip Shades

होंठों पर लगा लिप कलर पर्सनैलिटी में चार-चांद लगा देता है। अक्सर लड़कियां लिप शेड्स चुनते समय ड्रैस कलर का ख्याल रखती हैं लेकिन इसे लिए स्किन पर ध्यान देना भी जरूरी है। परेशान न हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आपकी स्किन टोन के लिए कौन-से लिप शेड्स सही रहेंगे।

 

फेयर स्किन टोन

गोरे रंग वाली लड़कियों को न्यूड लिप शेड्स लगाने चाहिए। इससे होंठों को नेचुरल कलर मिलता है और यह हर ड्रैस के साथ मैच करते हैं। आप वॉर्म रैड, पिंक अंडरटोन या ऑरेंज न्यूड शेड्स चुन सकती हैं, जो आपको होंठों को नेचुरल दिखाएंगे। डार्क रंग लगाने से बचें क्योंकि इससे होंठ काले दिखते हैं।

PunjabKesari

मीडियम स्किन टोन

मीडियम या कॉम्बिनेशन स्किन वाली लड़कियां न्यूड के साथ-साथ हल्के डार्क लिप शेड्स लगा सकती हैं। आप पीले या नारंगी अंडरटोन वाले लिप शेड्स लगाएं, जो आपकी त्वचा की टोन को उभारने में मदद करेंगे।  ब्राउन शेड्स लगाने से बचें।

PunjabKesari

इंडियन स्किन टोन

सांवली स्किन टोन वाली लड़कियों को न्यूड शेड्स लगाने से बचना चाहिए क्योंकि यह त्वचा को डार्क दिखाते हैं। आप रैड, वाइन, गुलाबी और ब्राउन शेड्स से अपनी पर्सैनैलिटी को निखार सकती हैं।

PunjabKesari

डार्क स्किन

अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो ग्लॉसी लिप कलर ना चुनें। इससे आपका चेहरा अधिक डार्क लगेगा। आपके लिए मैट लिपस्टिक शेड्स परफेक्ट हैं, जो आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करेंगे। आपके लिए ऑक्सब्लड, बरगंडी और कॉफी शेड्स सही ऑप्शन है।

PunjabKesari

Related News