
होंठों पर लगा लिप कलर पर्सनैलिटी में चार-चांद लगा देता है। अक्सर लड़कियां लिप शेड्स चुनते समय ड्रैस कलर का ख्याल रखती हैं लेकिन इसे लिए स्किन पर ध्यान देना भी जरूरी है। परेशान न हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आपकी स्किन टोन के लिए कौन-से लिप शेड्स सही रहेंगे।
फेयर स्किन टोन
गोरे रंग वाली लड़कियों को न्यूड लिप शेड्स लगाने चाहिए। इससे होंठों को नेचुरल कलर मिलता है और यह हर ड्रैस के साथ मैच करते हैं। आप वॉर्म रैड, पिंक अंडरटोन या ऑरेंज न्यूड शेड्स चुन सकती हैं, जो आपको होंठों को नेचुरल दिखाएंगे। डार्क रंग लगाने से बचें क्योंकि इससे होंठ काले दिखते हैं।

मीडियम स्किन टोन
मीडियम या कॉम्बिनेशन स्किन वाली लड़कियां न्यूड के साथ-साथ हल्के डार्क लिप शेड्स लगा सकती हैं। आप पीले या नारंगी अंडरटोन वाले लिप शेड्स लगाएं, जो आपकी त्वचा की टोन को उभारने में मदद करेंगे। ब्राउन शेड्स लगाने से बचें।

इंडियन स्किन टोन
सांवली स्किन टोन वाली लड़कियों को न्यूड शेड्स लगाने से बचना चाहिए क्योंकि यह त्वचा को डार्क दिखाते हैं। आप रैड, वाइन, गुलाबी और ब्राउन शेड्स से अपनी पर्सैनैलिटी को निखार सकती हैं।

डार्क स्किन
अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो ग्लॉसी लिप कलर ना चुनें। इससे आपका चेहरा अधिक डार्क लगेगा। आपके लिए मैट लिपस्टिक शेड्स परफेक्ट हैं, जो आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करेंगे। आपके लिए ऑक्सब्लड, बरगंडी और कॉफी शेड्स सही ऑप्शन है।
