16 APRWEDNESDAY2025 10:35:24 AM
Nari

'Celebrity Masterchef' का Winner बना ये कंटेस्टेंट, Top 4 कुक्स को छोड़ा पीछे

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 09 Mar, 2025 05:03 PM
'Celebrity Masterchef' का Winner बना ये कंटेस्टेंट, Top 4 कुक्स को छोड़ा पीछे

नारी डेस्क: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस शो में कई लोकप्रिय सेलेब्स ने भाग लिया था, जो अपनी कुकिंग स्किल्स को प्रदर्शित कर रहे थे। अब शो के फिनाले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, जो दर्शकों को चौंका सकती है।कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि तेजस्वी प्रकाश ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ के पहले सीजन की विजेता बनी हैं। यह खबर काफी समय तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही और दर्शकों के बीच इसको लेकर चर्चा भी हो रही थी। लेकिन अब इस खबर में एक नया ट्विस्ट आ गया है, जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं।

शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन हैं?

इस समय शो के फिनाले से पहले ही उसकी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है। यह पांच कंटेस्टेंट शो के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। ये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं:तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, फैसू, राजीव आदित्य। इन पांचों के बीच फिनाले की जंग छिड़ी हुई है, और इनमें से एक को ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ का खिताब मिलेगा।

ये भी पढ़े: प्रेमानंद जी महाराज के 3 शिष्य जिन्होंने छोड़ी दुनियादारी, जाने क्यों अपनाया भक्ति का मार्ग

गौरव खन्ना बने शो के विजेता

अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ के पहले सीजन के विजेता गौरव खन्ना बने हैं। गौरव खन्ना, जो कि ‘अनुपमा’ टीवी शो में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध हैं, ने यह शो जीत लिया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली जैसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए यह ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, अभी तक शो का फिनाले ऑनएयर नहीं हुआ है, इसलिए हम इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकते हैं। फिर भी यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

क्यों शो को बायस्ड बताया जा रहा है?

‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ शो को लेकर हाल ही में कुछ विवाद सामने आए हैं। कबिता सिंह के एविक्शन के बाद शो को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई है। कबिता का अचानक शो से बाहर होना दर्शकों के लिए शॉकिंग था। कुछ यूजर्स का मानना है कि मेकर्स ने शो को बायस्ड तरीके से चलाया है और जानबूझकर कबिता को एविक्ट किया है, ताकि तेजस्वी और निक्की तंबोली जैसे कंटेस्टेंट्स को बचाया जा सके। इसको लेकर शो के होस्ट फराह खान, और जजेस विकास खन्ना तथा रणबीर बरार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

शो को लेकर सोशल मीडिया पर जोश

‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ शो के फिनाले की तैयारियां जोरों पर हैं और सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। दर्शक हर पल के साथ उत्साहित हो रहे हैं और अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं। साथ ही, शो के फिनाले के बारे में अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि कौन से कंटेस्टेंट को आखिरकार यह ट्रॉफी मिलेगी।

Related News