23 DECMONDAY2024 11:43:27 PM
Nari

एक्टर महेश मांजरेकर पर लगा मारपीट का आरोप, पुणे में FIR दर्ज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 17 Jan, 2021 04:02 PM
एक्टर महेश मांजरेकर पर लगा मारपीट का आरोप, पुणे में FIR दर्ज

बी-टाउन से आए दिन कोई ना कोई बुरी खबर सामने आती रहती है। वहीं एक बार फिर बाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर को लेकर खबर सामने आई है। खबरों की मानें, महेश मांजरेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक शख्स ने उन पर गाली देने और उसे थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। 

PunjabKesari

महेश मांजरेकर की कार से हुई टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस व्यक्ति ने पुणे के यवत पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यह घटना 15 जनवरी की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक पुणे-सोलापुर हाईवे पर रात के समय महेश मांजरेकर की कार एक व्यक्ति की कार से टकरा गई। 

PunjabKesari

एक्टर पर हाथापाई करने का आरोप

जिसके बाद एक्टर गाड़ी से उतरे और उस व्यक्ति से लड़ने लग गए। व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने गाली देनी शुरू कर दी। यहां तक के व्यक्ति ने उन पर थप्पड़ तक मारने और हाथापाई करने का आरोप भी लगाया है। 

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें महेश मांजरेकर के काम की तो उन्होंने कई फिल्मों में एक्टर के तौर पर काम किया है। इसके अलावा वह एक डायरेक्टर के रुप में भी काम कर चुके हैं। उनकी बेटी सई मांजरेकर ने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 से बाॅलीवुड में डेब्यू किया है।

Related News