25 JUNWEDNESDAY2025 6:52:09 AM
Nari

Cannes 2025 में रिहाना का जलवा! बेबी बंप फ्लॉन्ट कर बॉयफ्रेंड संग बिखेरा ग्लैमर

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 May, 2025 11:09 AM
Cannes 2025 में रिहाना का जलवा! बेबी बंप फ्लॉन्ट कर बॉयफ्रेंड संग बिखेरा ग्लैमर

 नारी डेस्क: पॉप सिंगर और अरबपति बिजनेसवुमन रिहाना एक बार फिर इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर छा गई हैं। मेट गाला 2025 में प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद अब रिहाना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी अपनी शानदार मौजूदगी से सभी की निगाहें खींच लीं। खास बात यह रही कि रिहाना इस बार अकेली नहीं थीं, बल्कि अपने बॉयफ्रेंड ए$एपी रॉकी के साथ पहुंचीं और दोनों ने मिलकर कैमरे के सामने बेहद प्यारे पोज दिए।

 रेड कार्पेट पर बेबी बंप के साथ ग्लैमरस अंदाज़

कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर रिहाना ने जब एंट्री की, तो हर किसी की नजर उन्हीं पर ठहर गई। उन्होंने अपने बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करते हुए कई स्टाइलिश पोज दिए। इस दौरान रॉकी न सिर्फ उनके साथ खड़े नजर आए, बल्कि एक तस्वीर में वो पीछे से रिहाना को गले लगाते और बेबी बंप पर हाथ रखते दिखे। एक और फोटो में वह रिहाना को प्यार से किस करते दिखे, जिसने कपल गोल्स की नई मिसाल पेश कर दी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

रॉयल ब्लू ड्रेस में दिखीं बेहद खूबसूरत

रेड कार्पेट के लिए रिहाना ने रॉयल ब्लू हॉल्टर-नेक, फ्लोर-लेंथ ड्रेस चुनी थी, जिसमें तीन रफल्ड नॉट्स थे। उनकी ड्रेस को डायमंड इयररिंग्स, रिंग्स और ओशन ब्लू क्लच से स्टाइल किया गया था। मिनिमलिस्टिक ज्वैलरी और मेचिंग एक्सेसरीज़ ने उनके लुक को और भी एलीगेंट बना दिया।

वहीं,A$AP रॉकी ने क्लासिक ब्लैक सूट पहना था, जिसे हीरे जड़े ब्रोच, रत्न जड़े ब्रेसलेट और ब्लैक सनग्लासेस के साथ कम्प्लीट किया गया।

PunjabKesari

बॉयफ्रेंड की फिल्म प्रीमियर में पहुंचीं सपोर्ट करने

रिहाना का कान्स पहुंचना सिर्फ एक रेड कार्पेट अपीयरेंस नहीं था, बल्कि वह अपने पार्टनर ए$एपी रॉकी को सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद थीं। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकी ने अपनी नई फिल्म ‘हाईएस्ट 2 लोएस्ट’ में मशहूर हॉलीवुड एक्टर डेनजेल वॉशिंगटन के साथ काम किया है। इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फेस्टिवल में होना है और रिहाना खुद इस मौके पर उनका हौसला बढ़ाने पहुंचीं।

मेट गाला के बाद एक और फैशन स्टेटमेंट

कुछ ही दिन पहले रिहाना ने मेट गाला 2025 में बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर धूम मचाई थी। उस वक्त उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहनकर तीसरी बार मां बनने की घोषणा की थी। अब कान्स में उनका यह शाही ब्लू लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

रिहाना और ए$एपी रॉकी एक बार फिर अपने फैशन, प्यार और प्रेजेंस से फैंस के दिलों पर छा गए हैं। जहां एक तरफ रिहाना का फैशन स्टेटमेंट चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर उनकी ये सपोर्टिव पार्टनरशिप और प्यारे पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कान्स के रेड कार्पेट पर यह जोड़ी इस साल की सबसे यादगार मौजूदगी बन चुकी है।  

Related News