03 NOVSUNDAY2024 12:56:48 AM
Nari

11 साल में 10वीं, 15 में ग्रेजुएशन... देश की सबसे युवा ग्रेजुएट ने अपने टैलेंट से किया सभी को हैरान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Jul, 2023 02:19 PM
11 साल में 10वीं, 15 में ग्रेजुएशन... देश की सबसे युवा ग्रेजुएट ने अपने टैलेंट से किया सभी को हैरान

कोविड-19 के कारण दो साल पहले पिता को खो चुकी इंदौर की तनिष्का सुजीत ने महज 15 साल की उम्र में बीए की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर ली है। वह राज्य भर में यह कारनामा करने वाली संभवत: सबसे कम उम्र वाली विद्यार्थी हैं। होनहार छात्रा की मां ने कहा- उसके पिता आज जहां कहीं होंगे, बेहद खुश हो रहे होंगे।''

PunjabKesari
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि तनिष्का ने बीए (मनोविज्ञान) अंतिम वर्ष की परीक्षा में 74.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तनिष्का ने परीक्षा परिणाम के बाद  मीडिया के साथ बातचीत में कहा-‘‘मैं बचपन से चाहती थी कि मैं सबसे कम उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी करूं।'' तनिष्का ने बताया कि वह अब ब्रिटेन में कानून की पढ़ाई करेंगी।

PunjabKesari

 होनहार छात्रा ने कहा-"मैं आने वाले सालों में भारत के शीर्ष न्यायालय की सबसे कम उम्र वाली मुख्य न्यायाधीश बनना चाहती हूं।" गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तनिष्का से एक अप्रैल को भोपाल में मुलाकात की थी, जब वह संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने मध्यप्रदेश की राजधानी पहुंचे थे। तनिष्का ने बताया कि करीब 15 मिनट की इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाया था।

PunjabKesari

 तनिष्का सुजीत ने 11 साल की उम्र में 10वीं बोर्ड परीक्षा पास कर ली थी। तनिष्का की मां अनुभा ने बताया कि उनके पति सुजीत चंद्रन की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण साल 2020 में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया-‘‘जब मेरे पति ने दम तोड़ा, तब मेरी बेटी की 12वीं की परीक्षा चल रही थी और उसके दो पर्चे बाकी थे। लेकिन उसने खुद को संभालते हुए परीक्षा दी और इसमें कामयाब हुई।'' अपने दिवंगत पति की याद और बेटी की अकादमिक उपलब्धि की मिली-जुली भावनाओं में डूबती-उतरातीं अनुभा ने कहा-‘‘मेरी बेटी ने महज 15 साल की उम्र में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Related News