27 DECFRIDAY2024 1:50:31 AM
Nari

चेहरे की शेप देखकर चुनें मांग टीका, यहां से लें लेटेस्ट आइडिया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Apr, 2021 06:25 PM
चेहरे की शेप देखकर चुनें मांग टीका, यहां से लें लेटेस्ट आइडिया

बिना मांगटीका के ब्राइडल लुक अधूरा लगता हैं। अगर इसके साथ माथा-पट्टी वियर किया हो तो लुक और भी ग्लैमर्स लगता है। मगर अक्सर ब्राइड्स मांग टीका का साइज चूज करने में कंफ्यूज हो जाती हैं क्योंकि हर फेस शेप या फेस कट पर अलग साइज व डिजाइन का मांग-टीका सूट करता है। फैशन ट्रेंड के हिसाब से इन दिनों मार्कीट में ओवरसाइज्ड मांग-टीका की डिमांड़ है लेकिन जरूरी है कि आप अपने फेस कट के हिसाब से ओवरसाइज्ड मांग-टीका खरीदें। 

कैसे फेस पर सूट करेगा ओवरसाइज्ड मांग-टीका? 

अगर आपका माथा बड़ा यानी चौड़ा है तो आप ओवरसाइज्ड मांग टीका या माथा पट्टी चूज कर सकती हैं। मगर अपने चेहरे के आकार और पर्सनैलिटी को जरूर ध्यान में रखें। वहीं अगर आपका फेस बड़ा है तो बबल्स साइज का बड़ा मांग-टीका कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं जिनसे आप आइडिया लेकर अपनी लिए बेस्ट एंड ट्रेंडी मांगटीका चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari 

गोल्ड चांदवाली स्टाइल मांगटीका

PunjabKesari

बिडेड स्ट्रिंग विद मांगटीका काफी यूनिक है जिसे आप अपनी मेहंदी पर ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

कुंदन स्टाइल मांगटीका

PunjabKesari

चांदबाली स्टाइल मांगटीका

PunjabKesari

ओवरसाइज्ड मांग टीका 

PunjabKesari

माथा पट्टी विद मीडियम साइज मांग टीका 

PunjabKesari

मीनाकारी ओवरसाइज्ड मांग टीका 

PunjabKesari

माथा पट्टी विद Emerald स्टोन मांग टीका 

Related News