22 DECSUNDAY2024 9:34:49 AM
Nari

BTFW 2021: ब्लू सिंपल लहंगे में Rakul ने लगाई रैंप पर आग, नजरें नहीं हटा पाए लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Oct, 2021 11:35 AM
BTFW 2021: ब्लू सिंपल लहंगे में Rakul ने लगाई रैंप पर आग, नजरें नहीं हटा पाए लोग

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एक बार फिर अपने खूबसूरत अंदाज से दुनिया को दिवाना बना दिया। रकुल ने  बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के पहले दिन  फैशन डिजाइनर सोनाक्षी राज के साथ रैंप शेयर किया। 

PunjabKesari

सोनाक्षी राज  की ड्रेसेज को दिखाते हुए कई मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। शो की शोस्टॉपर बनी  रकुल प्रीत इस दौरान ब्लू कलर के लहंगे में नजर आई। 

PunjabKesari
गहरे नीले रंग के इस आउटफिट को उन्होंने बिना दुपट्टे  और सिल्वर ज्वैलरी के साथ कैरी किया था। 

PunjabKesari

रकुल ने एक ऊंची पोनीटेल के साथ अपनी सुंदरता को बढ़ाया और रैंप पर चलते हुए दर्शकों और फैशन के दीवानों का दिल जीत लिया।

PunjabKesari

सोनाक्षी ने अपने ब्राइडल वियर रेंज में एक ट्विस्ट लाने की कोशिश की है। रैंप पर सोनाक्षी की सिग्नेचर कॉकटेल साड़ी भी नजर आई। 

PunjabKesari
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक कई साल से लगातार किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे भी रैंप पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं

Related News