नारी डेस्क: अनंत-राधिका इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चे में हैं। कल यानि के 5 जुलाई को कपल की ग्रैंड संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसमें कोई ऐसा बॉलीवुड सितारा नहीं होगा जो न पहुंचा हो। इस में पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने भी परफॉर्म किया था। आपको बता दें इस संगीत की तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे जैसे सलमान खान से लेकर माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट,विक्की कौशल और शहीद कपूर जैसे कई और भी बड़े सितारे पहुंचे। चलिए आपको दिखाते हैं राधिका और अनंत की संगीत सेरिमनी में कौन-कौन से सितारे पहुंचे:
सलमान खान, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में इस अंदाज में पहुंचे। उन्होंने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_013155726bb.jpg)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने के साथ पहुंची थीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_229286631q.jpg)
रितेश देशमुख पत्नी जिनिलिया के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में शामिल हुए। दोनों की जोड़ी खूब जम रही थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_565704999pp.jpg)
आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर और बहन शाहीन के साथ पहुंची थीं। साथ में कुणाल रॉय कपूर भी नजर आए। रणबीर शरमा रहे थे तो आलिया ने उन्हें पकड़कर खींच लिया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_563517851oo.jpg)
विद्या बालन ने राधिका और अनंत की संगीत सेरिमनी में सबको हैरान कर दिया। उन्होंने काफी वेट लूज किया है और स्लिम नजर आ रही थीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_561798883nn.jpg)
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में शामिल हुईं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_560548748mm.jpg)
काजल अग्रवाल भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में शामिल हुईं। साथ में पति थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_558517337ll.jpg)
खुशी कपूर ने इस अंदाज में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में सबका दिल जीत लिया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_556641944kk.jpg)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में सारा अली खान कुछ यूं नजर आईं। उन्होंने पपाराजी को नमस्ते भी किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_555235732jj.jpg)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में जान्हवी कपूर ने हैरान कर दिया। वह खूबसूरत लग रही थीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_553830211ii.jpg)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में एक-दूसरे का हाथ थामे पहुंचीं मौनी रॉय और दिशा पाटनी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_551798455hh.jpg)
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की संगीत सेरिमनी में रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी संग बन-ठनकर पहुंचीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_547891971ff.jpg)
सोनाली बेंद्रे पति गोल्डी बहल के साथ राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की संगीत सेरिमनी में शामिल हुईं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_546485750ee.jpg)
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की संगीत सेरिमनी में सान्या मल्होत्रा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_544297638dd.jpg)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत। मीरा राजपूत के एब्स देख सब हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी उनकी फिटनेस की चर्चा हो रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_542270860cc.jpg)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में पत्नी संग पहुंचे वरुण धवन
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_42_540391836aa.jpg)