22 DECSUNDAY2024 3:56:37 PM
Nari

सेलेब्स ने पंजाबी अंदाज में दी लोहड़ी की बधाई, कंगना का ट्वीट तो हो रहा खूब वायरल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Jan, 2021 01:25 PM
सेलेब्स ने पंजाबी अंदाज में दी लोहड़ी की बधाई, कंगना का ट्वीट तो हो रहा खूब वायरल

आज देशभर में साल 2021 का पहला त्योहार लोहड़ी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोहड़ी पंजाब के लोगों के सबसे खास और पसंदीदा त्योहारों में से एक है। इस दिन परिवार वाले इकट्ठे होते होकर इस त्योहार मनाते हैं। इस खास मौके पर आम लोगों के साथ-साथ बाॅलीवुड सेलेब्स भी फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। यहां तक कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तो अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि कैसे वह बच्चों का ग्रुप बनाकर लोहड़ी मांगती थी। 

अनुपम खेर से लेकर बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी फैंस को अनोखे अंदाज में लोहड़ी बधाई दी है। 

बच्चों के साथ लोहड़ी मांगती थी कंगना

कंगना ने इस खास मौके पर अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हिमाचल में हमारे यहां लोहड़ी गाने की परंपरा है। जब मैं छोटी थी तो बच्चों का ग्रुप बनाकर पड़ोस में लोहड़ी गाया करती थी और पैसे, मिठाइयां इकट्ठा किया करते थे। शहर के बच्चों की तुलना में गांवों के परिवारों के बच्चों में बहुत अधिक मज़ा आता है। वैसे, लोहड़ी की शुभकामनाएं।' 

 

अमिताभ बच्चन

बिग बी ने फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने लोहड़ी के त्योहार की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की है। 

 

अनुपम खेर

एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'लोहरी दियां लख लख वधाइयां।' 

 

तापसी पन्नू

तापसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं। 

PunjabKesari

दिलजीत दोसांझ

दिलजीत ने इस साल की लोहड़ी किसानों के नाम की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, '2021 की लोहड़ी देश के किसानों के साथ...बाबा सब का भला करे।' 

Related News