22 DECSUNDAY2024 10:21:04 PM
Nari

कोरोना संक्रमित होने के बाद भी शूटिंग कर रही एक्ट्रेस, FIR दर्ज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Mar, 2021 01:42 PM
कोरोना संक्रमित होने के बाद भी शूटिंग कर रही एक्ट्रेस, FIR दर्ज

बीते दिनों बाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक कई कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के चलते लोगों को कोविड नियम का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। इस बीच बीएमसी के एक ट्वीट ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल पैदा कर दिया है। बीमएसी के ट्वीट के मुताबिक एक एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

खबरों की मानें तो बीएमसी ने एक्ट्रेस पर केस दर्ज कर आरोप लगाया है कि वह कोरोना संक्रमित होने के बावजूद शूटिंग कर रही हैं। घर पर रहने बजाए बाहर घूम रही हैं। हालांकि बीएमसी ने अपने ट्वीट में उस एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया है। 

बीएमसी की पोस्ट-

 

घर पर नहीं मिली गौहर

सूत्रों के मुताबिक बीएमसी ने गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर आरोप लगा है कि वह कोरोना संक्रिमत है और नियमों का पालन नहीं करते हुए फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हैं। खबरों की मानें तो जब बीएमसी के अधिकारी गौहर खान के घर पहुंचे तो एक्ट्रेस उन्हें वहां पर नहीं मिली।

PunjabKesari

Related News