गर्मी में अगर मेहमान आ जाए तो अक्सर लोग उन्हें कोल्ड ड्रिंक या नींबू पानी ही सर्व करते हैं। अगर आज अपने मेहमानों के लिए कुछ स्पैशल ड्रिंक सर्व करना चाहते हैं तो उन्हें Black Panther Frozen Drink बना कर पिलाएं। यह उन्हें बहुत पसंद आएगी। आइए जानिए इसे बनाने की विधि। सामग्री सिंपल सिरप बैंगनी sanding चीनी (Purple sanding sugar) बर्फ- 1 कप नींबू सोडा- 380 मि.ली. चीनी- 125 ग्राम नारियल सिरप- 1 टीस्पून ब्लू रास्पबेरी नींबू पानी- 1/2 टीस्पून ओर्गेनिक फूड कलर- 5 बूंदें चेरी- गार्निश के लिए पुदीना- गार्निश के लिए विधि 1. गिलास की रिम को सिंपल सिरप में डिप करके बैंगनी sanding चीनी में डिप करें और एक तरफ रख दें। 2. ब्लेंडर में 1 कप बर्फ, 380 मि.ली. नींबू सोडा, 125 ग्राम चीनी, 1 टीस्पून नारियल सिरप, 1/2 टीस्पून ब्लू रास्पबेरी नींबू पानी, 5 बूंद ओर्गेनिक फूड कलर की डाल कर ब्लेंड करें। 3. अब ब्लेंड किए मिश्रण को गिलास में डालें। 4. फिर इसे चेरी और पुदीने के पत्तों के साथ गार्निश करें। 5. Black Panther Frozen Drink तैयार है। अब इसे सर्व करें।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।