22 DECSUNDAY2024 8:46:01 PM
Nari

सलमान खान की इस बात पर भड़कीं रुबीना! शो को लेकर ले लिया ये बड़ा फैसला

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 22 Oct, 2020 10:20 AM
सलमान खान की इस बात पर भड़कीं रुबीना! शो को लेकर ले लिया ये बड़ा फैसला

इस बार बिग बॉस सीजन 14 में हर एक तरह के कंटेस्टेंट आए हैं। इस बार गुस्सा, शांत और हंसी का जमकर तड़का लग रहा है। हाल ही में वीकेंड के वार एपिसोड में रूबीना और होस्ट सलमान खान के बीच विचारों को लेकर तकरार साफ नजर आई। सलमान ने रूबीना के पति को सामान कहकर बुलाया था लेकिन अब यह बात रूबीना को पसंद नहीं आई है और इसी पर आग बबूला हुई रूबीना ने बिग बॉस से इसकी शिकायत की और शो के प्रति एक बड़ा फैसला लेने की बात कही।

PunjabKesari

बिग बॉस ने जब रूबीना को इसके लिए कन्फेशन रूम में बुलाया जहां बिग बॉस के हाल चाल पूछने पर रूबीना कहती हैं ओके तो इस पर बिग बॉस कहते हैं लग तो नहीं रहीं हैं। बिग बॉस ने रूबीना से बात शेयर करने के लिए कहा तो रूबीना ने कहा ,' कल बातों ही बातों में एक बात मेरे दिल को बहुत ज्यादा चुभी , वो बात दिल से निकल नहीं रही है, मैं डिस रिस्पेक्टेड फील कर रही हूं। मेरा मन और भरोसा दोनों उठ गया है। हर चीज ठीक थी, आपने शो नहीं देखा, ये आपका फेलियर है। मैंने हर चीज को स्वीकार किया। क्योंकि वो फेक्ट है।'

सलमान के सामान कहने पर भड़कीं रूबीना 

रूबीना ने आगे कहा ,' लेकिन जब सलमान सर ने बोला कि ये सामान आप लेकर आई हैं अपने साथ आपने मेरे पति को सामान कहकर बुलाया। मैं म्युचुअल रिस्पेक्ट में विश्वास रखती हूं।'

मुझे रिस्पेक्ट नहीं मिल रही : रूबीना 

रूबीना आगे कहती हैं ,' मुझे रिस्पेक्ट नहीं मिल रही है। तो मैं यहां काम नहीं कर सकती मैं ऐसे फंक्शन नहीं कर सकती।' रूबीना की इन बातों पर बिग बॉस कहते हैं ,'आपको जिन बातों का बुरा लगा है वो आपके हिसाब से बिल्कुल स्वाभिव और जायज हो सकता है। लेकिन आप तो बहुत दूर की, घर में किसी भी सदस्य को हम डिस रिस्पेक्ट करने के लिए नहीं लेकर आते हैं। ऐसा सोचना कि यहां लाकर डिस रिस्पेक्ट की जा रही है या फिर डिस रिस्पेक्ट के लिए लाया गया है, ये आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है। सलमान सिर्फ अपने तरीके से आपको समझा रहे थे। ' इस पर रुबीना ने कहा ,' मैं उतनी समझदार हूं ये सब समझने के लिए कि उसका कनेक्शन कहां से था।'

PunjabKesari

आप अभिनव को सामान नहीं बोल सकते : रूबीना 

रूबीना आगे कहती हैं ,' हमारे लिए ये अपमानित था। ये चीज मुझे परेशान कर रही है। आप उन्हें सामान नहीं बोल सकते, मैंने उन्हें इस शो में आने के लिए मनाया था।' बिग बॉस इस पर कहते हैं ,' उन्होंने जो कहा उसका ये मतलब बिल्कुल नहीं था कि वो आपके ऊपर बोझ हैं, थोपे गए हैं या आपके साथ मजबूरी हैं। अगर आप हमारे नजरिए से देखेंगी तो आपको ये समझ में आएगा लेकिन शायद आप उस नजरिए से देखना नहीं चाहती।'

मैं ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकती : रूबीना 

PunjabKesari

रुबीना ने आगे कहा ,' मैं ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकती। मुझे यहां काम नहीं करना है। सलमान के खिलाफ कुछ भी नहीं, शो के खिलाफ कुछ भी नहीं है।' इन सारी बातों के बाद रूबीना बहुत रोती हैं। फिर बिग बॉस अभिनव को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और अभिनव फिर रूबीना को समझाते हैं लेकिन इस पर रूबीना कहती हैं कि वह इस बारे में सलमान से खुद बात करेंगी।  

Related News