08 DECMONDAY2025 12:57:52 AM
Nari

दूसरी प्रेगनेंसी में भारती सिंह को हुई Diabetes, कॉमेडियन ने लोगों से मांगी मदद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Nov, 2025 06:08 PM
दूसरी प्रेगनेंसी में भारती सिंह को हुई Diabetes, कॉमेडियन ने लोगों से मांगी मदद

नारी डेस्क:  दूसरी प्रेगनेंसी में ज़्यादातर महिलाओं को पहली प्रेगनेंसी की तुलना में अधिक थकान, तकलीफ और भावनात्मक उतार–चढ़ाव महसूस हो सकता है। कॉमेडियन भारती सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, उन्हें भी एक बीमारी ने घेर लिया है। दूसरी बार मां बनने जा रही भारती सिंह ने नए यूट्यूब व्लॉग में अपनी बड़ी परेशानी के बारे में बताया है और यह भी बताया कि इस कारण उन्हें डॉक्टर से डांट भी पड़ी। 

PunjabKesari
भारती सिंह ने खुलासा किया कि उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी में शुगर की बीमारी (Diabetes) बढ़ गई है, जो बड़ी चिंता का विषय है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए  डॉक्टर ने उन्हें कड़ी हिदायत दी है और प्रेग्नेंसी के दौरान बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी है।  डॉक्टर का  मानना है कि शुगर का बढ़ता स्तर मां और गर्भस्थ शिशु दोनों के लिए जोखिम पैदा कर सकता है। परेशानी तो इस बात की है कि भारती ने खाने-पीने का खास ध्यान दिया इसके बावजूद उनकी इतनी शुगर बढ़ गई। 

PunjabKesari
भारती ने बताया कि जब उन्होंने अपने पति हर्ष लिम्बाचिया को इस गंभीर स्वास्थ्य समस्या के बारे में बताया, तो उनका रिएक्शन बहुत सपोर्टिव था। हर्ष ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि "सब ठीक हो जाएगा"। भारती ने अपने फैंस से इस समस्या के लिए कुछ घरेलू उपचार भी सुझाने की मांग की है। वह अपने दूसरे बच्चे को लेकर बेहद परेशान हैं। दरअसल  पहली प्रेगनेंसी में महिलाएं खुद पर पूरा ध्यान दे पाती थीं, दूसरी में बड़े बच्चे की देखभाल साथ में होने से थकान बढ़ जाती है। शरीर पहले से ही कमजोर हो जाता है जिसके कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है। 
 

Related News