अक्सर लड़कियां अपने डार्क स्किन टोन को लेकर परेशान रहती हैं। मेकअप करते वक्त तो वो अपने स्किन को लाइट टोन देने के लिए बहुत से प्रोडक्ट्स लगा लेती हैं। लेकिन लिप्स पर कौन सा शेड बेस्ट लगेगा, इसको लेकर confuse हो जाती है। गलत शेड की लिपस्टिक आपके स्किन काम्पलेक्शन को आकर्षक बनाने के बजाए और खराब कर सकती है। अगर आप भी confuse हैं तो ये स्टोरी पढ़ने के बाद आपकी बेस्ट लिपस्टिक को लेकर दुविधा खत्म हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं 5 लिपस्टिक शेड जो डस्की स्किन वाली लड़कियों पर अच्छे लगेंगे...
कॉपर ब्राउन
कॉपर ब्राउन का शेड डार्क काम्पलेक्शन पर अट्रैक्टिव दिखता है। इस कलर के शेड आसानी से स्किन से मैच कर जाते हैं और आप इसे ज्यादातर मौकों पर आसानी से लगा सकती हैं।
डीप रेड
रेड कलर बहुत ही अट्रैक्टिव लगते हैं। डस्की स्किन पर रेड कलर की लिपस्टिक बहुत सूट करती है। मैट फिनिश लुक जहां फॉर्मल लुक पर भी अच्छा दिखता है। वहीं ग्लिटरी डार्क रेड लिपस्टिक पार्टी में बेस्ट लुक लगेगा।
डीप रोज पिंक
डीप रोज पिंक कलर डस्की काम्पलेक्शन के साथ बहुत ही खूबसूरल लगता है। लाइट शेड हो या फिर इस कलर का डार्क शेड, दोनों ही शेड अच्छे दिखते हैं। सबसे खास बात तो ये है कि इस कलर को डे एंड नाइट दोनों ही मौकों पर लगाया जा सकता है।
मैजेंटा
मैजेंटा कलर रोज पिंक से अलग होता है। अगर आप थोड़ा सा वाइब्रेंट कलर लगाकर लुक को हटके चाहती हैं तो खास मौके पर मैजेंटा कलर ट्राई करें। ये आपको बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देगा।
चॉकलेट ब्राउन
चॉकलेट ब्राउन कलर आपको सेसी लुक देगी। इससे आपकी डस्की स्किन और उभर कर आएगी और ये आपके काम्पलेक्शन को वाकई बहुत सूट करेगा।