03 JANFRIDAY2025 8:52:06 AM
Nari

Zomato 2024: बेंगलुरु के ‘फूड किंग’ ने कर डाली रिकॉर्ड तोड़ फूडबाजी, 5 लाख का खाना अकेले चट कर गए!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 31 Dec, 2024 09:59 AM
Zomato 2024: बेंगलुरु के ‘फूड किंग’ ने कर डाली रिकॉर्ड तोड़ फूडबाजी, 5 लाख का खाना अकेले चट कर गए!

नारी डेस्क: 2024 में फूड डिलीवरी एप जोमैटो ने एक बार फिर अपनी सालाना रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें खाने-पीने के शौकीनों के दिलचस्प आंकड़े और कहानियां सामने आई हैं। इस साल की सबसे बड़ी चौंकाने वाली खबर यह है कि बेंगलुरु के एक सिंगल फूड लवर ने सालभर में जोमैटो पर 5 लाख रुपये का खाना ऑर्डर किया। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं इस साल जोमैटो की रिपोर्ट के बारे में रोचक बातें।

सालभर में 5 लाख का बिल करने वाले कस्टमर  

जोमैटो ने इस साल बेंगलुरु के एक फूड लवर को अपने सबसे खास ग्राहक के तौर पर बताया। इस शख्स ने जनवरी से दिसंबर तक का कुल 5,13,733 रुपये का बिल किया, जो एक अकेले व्यक्ति के लिए वाकई हैरान कर देने वाला आंकड़ा है। कंपनी ने इस रिकॉर्ड को लेकर मजेदार अंदाज में कहा, "हमारे इस कस्टमर ने जमकर खाया और हमारा दिल जीत लिया।" इस ग्राहक ने सबसे ज्यादा बिरयानी, पिज्जा और डेजर्ट्स ऑर्डर किए।

PunjabKesari

9 करोड़ बिरयानी के ऑर्डर: फिर बना टॉप डिश

जोमैटो ने खुलासा किया कि 2024 में बिरयानी ने फिर से बाजी मारी। इस साल कंपनी ने 9,13,99,110 बिरयानी के ऑर्डर बुक किए, जो इसे सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश बनाती है। हर साल की तरह इस बार भी बिरयानी लवर्स की संख्या बढ़ी है। जोमैटो का कहना है कि भारत में बिरयानी के दीवानों की कमी नहीं है और यह ट्रेंड आने वाले सालों में भी जारी रहेगा।

पिज्जा और चावल ने भी लूटी महफिल

बिरयानी के बाद, पिज्जा सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश रही। जोमैटो ने 2024 में 5,84,46,908 पिज्जा के ऑर्डर बुक किए। इसके अलावा, चावल भी इस लिस्ट में ऊपर रहा। खासतौर पर साउथ इंडिया में चावल के ऑर्डर्स का योगदान सबसे ज्यादा रहा।

PunjabKesari

चाय बनी सबसे फेवरेट बेवरेज

बेवरेज की बात करें तो चाय ने इस साल बाजी मारी। जोमैटो ने 2024 में 77,76,725 कप चाय के ऑर्डर बुक किए। इसके बाद कॉफी भी ज्यादा पसंद की गई, जिसके कुल 74,32,856 ऑर्डर हुए। इसके अलावा, कोल्ड ड्रिंक्स भी लोगों के बीच हिट रहीं।

दिल्ली बनी सबसे ज्यादा खाने की शौकीन

जोमैटो की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली ने इस साल कुल 195 करोड़ रुपये का बिल बनाया और सबसे ज्यादा खाने का ऑर्डर किया। इसके बाद बेंगलुरु और मुंबई क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

परिवार के साथ खाने का बढ़ता ट्रेंड

इस साल जोमैटो ने देखा कि लोग अपने पिता के साथ बाहर लंच और डिनर करने ज्यादा पहुंचे। यह फैमिली बॉन्डिंग को बढ़ावा देता एक अच्छा संकेत है।

नए साल पर ऑर्डर में होगा उछाल

जोमैटो को उम्मीद है कि 31 दिसंबर को नए साल के मौके पर ऑर्डर्स में बड़ा उछाल आएगा। कंपनी का कहना है कि साल के इस आखिरी दिन लोग जमकर पिज्जा, बिरयानी और मिठाई के ऑर्डर करते हैं।

PunjabKesari

जोमैटो की 2024 की रिपोर्ट यह दिखाती है कि भारतीय खाने के शौकीन हर साल नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। चाहे वह बिरयानी का दीवानापन हो, पिज्जा की लोकप्रियता हो या चाय-कॉफी का क्रेज, हर डिश की अपनी अलग कहानी है। बेंगलुरु के उस फूड लवर को तो खासतौर पर सलाम, जिसने अपने शौक को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया। तो, अगर आप भी खाने के शौकीन हैं, तो आने वाले साल में अपने फूड ऑर्डर्स का नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हो जाइए।
 
 

 

Related News