25 APRTHURSDAY2024 4:12:18 PM
Nari

घर में है जगह की कमी तो ट्राई करें स्टोरेज स्टाइल Bench

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 31 Jul, 2019 02:47 PM
घर में है जगह की कमी तो ट्राई करें स्टोरेज स्टाइल Bench

जहां टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है, वहां लोगों की सोच भी काफी मॉडर्न होती जा रही है। घर को मॉडर्न टच देने के लिए लोग नए-नए डिजाइन्स का इंटीरियर घर में सजा रहे है। घर में रखा स्टाइलिश फर्नीचर, डैकोरेट का सामान आदि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है लेकिन फर्नीचर अगर ऐसा हो, जिसके साथ आपको स्टोरेज की जगह भी मिल जाए तो?

PunjabKesari

आज हम आपके लिए बेंच विद स्टोरेज (Bench with Storage) स्टाइल फर्नीचर के कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो ना सिर्फ आपके घर को मॉर्डन लुक देगें बल्कि इससे आप एक्स्ट्रा सामान को भी स्टोर कर पाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि आपको घर में इनकी सेटिंग करने में भी कोई दिक्कत भी नहीं आती। चलिए देखते हैं स्टोरेज बेंच के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।

PunjabKesari

आप इन्हें असानी से खोल और बंद भी कर सकते है। इसके अलावा इससे आपके घर को मार्डन लुक भी मिलता है।

PunjabKesari

आजकल बाजार में इस तरह के बेंच आ गए है, जिन्हें शू-रैक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन बेंच के निचे ड्रॉअर या कंपार्टमेंट्स बने होने के कारण ये आपके घर में बहुत सी जगहें बचाते है।

PunjabKesari

इस तरह के बेंच मे ंआप गंदे कपड़े या कोई ऐसा सामान रख सकते हैं, जिसकी आपको अक्सर जरूरत पड़ती हो।

PunjabKesari

अगर स्पेस कम है तो आप इस तरह के स्टोरेज बेंच भी चूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

लिविंग रूम को अट्रेक्टिव दिखाने के लिए इस तरह के बेंच भी बिल्कुल परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

अगर घर में स्पेस कम है तो आप इस तरह के बेंच रख सकते हैं, जिसमें सामान भी रखा जा सकता है और जो बैठने में भी कंफर्टेबल होते हैं।

PunjabKesari

बेडरूम को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप डिफरेंट कलर भी ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

वुडन स्टोरेज बेंच भी आपके घर को मॉर्डन टच देंगे।

PunjabKesari

घर में विंडो सीटिंग बना रखी हैं तो आपके लिए इस तरह के स्टोरेज बेंच बिल्कुल परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

देखिए लेेटेस्ट स्टोरेज बेंच के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News