22 NOVFRIDAY2024 12:39:26 PM
Nari

Shahnaaz Husssain:  दमकती त्वचा पाने के लिए रक्षाबंधन से पहले अपनाएं ये Beauty Tips

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Aug, 2022 12:06 PM
Shahnaaz Husssain:  दमकती त्वचा पाने के लिए रक्षाबंधन से पहले अपनाएं ये Beauty Tips

रक्षा बन्धन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार रक्षा बंधन का पवन त्यौहार साबन माह की  शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को 11 अगस्त   को मनाया जायेगा। इस  दिन बहनों का सजना-संवरना तो बनता ही  है। भाई बहन के अटूट प्यार और समर्पण के त्यौहार रक्षा बंधन में बहनें भारतीय  सौन्दर्य और  परिधानों में काफी आकर्षक और सम्मोहक नजर आती हैं। भाई बहन  के रिश्ते पर  टिके इस खुशियों  के त्यौहार को ज्यादातर उमस भरे  बरसात के मौसम में मनाया  जाता है।

PunjabKesari
इस त्यौहार में  बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर  उनकी  दीर्घायु और सेहत स्वास्थ्य की कामना  करती हैं, वहीं  भाई उन्हें  पूरी सुरक्षा का  वचन  देते हैं। इस  दिन को खास बनाने  के लिए जहां  भाई  नए अंदाज  में  दीखते हैं  वहीं  बहनें  ख़ूबसूरत  दिखने का  कोई मौका नहीं  छोड़ना   चाहती।  इस पवित्र दिन में  आकर्षक और  सम्मोहक  दिखने के लिए  आप  चटकीले रंग बाले रॉयल ब्लू , लाल, गुलाबी  या  मैरून  रंग के परिधान या सादा  लिबास दोनों ही पहन सकती हैं लेकिन मौसम के लिहाज से आपको ग्लैमरस या स्टाइलिश लुक पाने  के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद  लेनी होगी।

PunjabKesari
बरसात के मौसम में मनाए जाने वाले इस त्यौहार में चमकती तथा आभामान त्वचा पाने के लिए आपको त्यौहार से एक हफ्ते पहले तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। बरसात के इस गर्म तथा आर्द्रता भरे वातावरण में त्वचा को रंगत तथा ताजगी प्रदान करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप त्यौहार में आकर्षण का केन्द्र बन सकती है।  तरबूज का जूस त्वचा की रंगत तथा ताजगी के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। तरबज के जूस से त्वचा के रूखेपन को भी रोका जा सकता है। यह त्वचा में कोमलता तथा प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। तरबूज के जूस को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद ताजे तथा साफ पानी से धो डालिए।

फ्रूट मास्क: केला, सेब, पपीता तथा संतरे को मिलाकर इस मिश्रण को आधा घंटा तक चेहरे पर लगाकर चेहरे को ताजे ठण्डे पानी से धो डालिए। यह त्वचा को ठंडक प्रदान करता है, मृतक कोशिकाओं को साफ करता है तथा त्वचा पर काले धब्बे को दूर करता है।

कुलिंज मास्क: खीरे के जूस में दो चम्मच पाउडर दूध तथा अण्डें का सफेद भाग मिलाकर मिश्रण बना लें। इस पेस्ट को चेहरे तथा तथा गर्दन पर आधा घंटा तक लगाकर बाद में ताजे तथा साफ पानी से धो डालिए। 

तैलीय त्वचा के लिए मास्क: एक चम्मच मुलतानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधा घंटा बाद चेहरे को साफ पानी से धो डालिए।

PunjabKesari
फेस्क मास्क लगाने के बाद दो काॅटनवूल पैड को गुलाब जल में भाीगोऐ तथा इन्हें आई पैड की तरह उपयोग कीजिए। काटनवूल पैड से गुलाब जल को निचोड़ कर इसे बन्द पलकों पर रखकर लेट जाऐं तथा आराम कीजिए। उपयोग में लाए गए टी-बैग भी सौन्दर्य में चार चांद ला सकते है। प्रयोग किए गए टी-बैग को गुनगुने पानी में भीगोकर पानी को निचोड़ लें तथा बाद में इन्हें आई-पैड की तरह उपयोग में लाऐं। खुरदरे, उलझे तथा घुंघराले बालों को मुलायम तथा चमकदार करने के लिए क्रीमी हेयर कंडीशनर में साफ जल मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में डाल दें। इस मिश्रण को बालों पर छिड़काने के बाद बालों को कंघी कर लें ताकि यह बालों पर पूरी तरह फैल जाए। बाद में एक घंटा बाद बालों को ताजे तथा साफ पानी से धो डालिए। 

PunjabKesari
रक्षा बन्धन का त्यौहार दिन मेे मनाया जाता है। दिन के समय का सौदर्य हल्का तथा सावधानी से किया जाना चाहिए । यदि आपकी त्वचा साफ है तो फाउंडेशन से परहेज करें। त्वचा को साफ करने के बाद त्वचा पर माइस्चराईजर सहित सनस्क्रीन का उपयोग करने के बाद पाउडर लगाएं। बेबी पाउडर जैसा साफ तथा निर्मल पाउडर इसमें ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है। तैलीय त्वचा के लिए माइस्चराईजर की जगह अस्ट्रीजैन्ट लोशन का उपयोग करें तथा इसके बाद कम्पैक्ट पाउडर का उपयोग करें। चेहरे के नाक, माथे तथा ठोढ़ी जैसे तैलीय भागों की तरफ विशेष ध्यान दीजिए इस पाउडर को हल्की गीली स्पांज से चेहरे तथा गर्दन पर लगाऐ। इससे पाउडर लम्बे समय तक टिका रहता है। यदि आप वलशर का प्रयोग करना चाहती है तो इसे अच्छी तरह वलैंड कर कर लें। 

PunjabKesari

आंखों की सुन्दरता के लिए दिन में आई पेंसिल का उपयोग काफी होगा। आप अपनी आंखों की पलकों को भूरे तथा स्लेटी आई शैड़ो से भी लाईन कर सकती है। इससे काफी सौम्य प्रभाव दिखने में लगेगा। इसके बाद मस्कारा का एक कोट लगाने से आंखों में चमक आ जाएगी। लिपिस्टिक के लिए गहरे भूरे रंग के उपयोग से परहेज करें। आप हल्का गुलाबी, हल्के बैंगनी, हल्के भूरे, कांस्य या तांबे के रंग की लिपस्टिक का उपयोग कर सकती है। लिपिस्टिक के रंग बहुत तेज तथा गहरे या चमकीले रंग बहुत तेज तथा गहरे या चमकीले नहीं होने चाहिए। पहले अपने होंठों को लिपस्टिक से सीमांकित कीजिए तथा उसके बाद उसी रंग की लिपस्टिक होठों पर लगाइए। होंठों पर लिपस्टिक ब्रश की मदद से रंगों को भरिए। 

PunjabKesari
रक्षा बन्धन जैसे विशेष त्यौहारों के लिए आप आकर्षक हेयर स्टाईल अपना सकती है। आप अपने बालों को फैन्सी हेयर क्लिप या आकर्षक रिबन से बांध सकती है। बालों में फूल जड़ने से आपके  व्यक्तित्व में आकर्षण पैदा हो सकता है। घुंघराले लम्बे तथा उछालदार बालों को त्यौहारों में एक विशेष फैशन देखने में मिलता है। बालों के नीचले हिस्से को मुलायम बनाकर इन्हें घुंघराले बनाऐ। बालों की परम्परागत चोटी भी इस पावन त्यौहार में चार  चांद लगाती है। बालों की चोटी लगभग सभी चेहरों पर आकर्षक  लगती है तथा कुछ चेहरे पर लम्बी तथा कुछ चेहरों पर छोटी घुमावदार चोटी खूबसुरती को बढ़ाती है। चोटी को रिबन से बांधने से इसका आकर्षण बढ़ जाता है। लम्बे चेहरे के लिए छोटी चोटी रखिए।

लेखिका अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन के नाम से लोकप्रिय है। 
 

Related News