23 DECMONDAY2024 4:41:11 AM
Nari

15 साल बाद पति से तलाक लेने जा रही Barkha Sen ने तोड़ी चुप्पी,  बोली- 'यह मेरी जिंदगी का...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Apr, 2023 04:06 PM
15 साल बाद पति से तलाक लेने जा रही Barkha Sen ने तोड़ी चुप्पी,  बोली- 'यह मेरी जिंदगी का...'

टीवी की दुनिया में आए दिन रिश्ते टूटते और जुड़ते रहते हैं। हाल ही में छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस बरखा सेन गुप्ता अपने पति इंद्रनील सेनगुप्ता ने तलाक लेने जा रही हैं। शादी के 13 साल बाद एक्ट्रेस ने पति से अलग होने का फैसला लिया है। खबरों की मानें तो दोनों करीबन दो साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं ऐसे में एक्ट्रेस ने एक सिंगल मदर के तौर पर अपनी बेटी मीरा की परवरिश की है। हाल ही में एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बरखा ने अपना रिश्ता टूटने की बात की है...

तलाक को लेकर बोली बरखा 

बरखा ने हाल ही में एक नामी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पतिन इंद्रनील के साथ तलाक की बात भी की है। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'हां जल्द ही हम दोनों तलाक लेने वाले हैं। यह मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक रहा है।' इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी 11 साल की बेटी के साथ लाइफ में आगे बढ़ने पर कहा कि - 'मैं एक सिंगल मदर हूं और मीरा मेरी प्रायोरिटी है, मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म में अच्छा काम कर रही हूं। इसके अलावा मैं टीवी और फिल्मों में अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए भी हमेशा तैयार हूं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Moms Co. (@themomsco)

इस कारण हो रहा है दोनों का तलाक 

एक्ट्रेस ने अभी तक अपने पति इंद्रनील से अलग होने की वजह नहीं बताई है। उन्होंने इसका कारण बताने से बिल्कुल ही मना कर दिया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बरखा के पति इंद्रनील का बंगाली एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर  चल रहा था जिसके कारण दोनों के रिश्ते में दरार आई थी। खैर अभी तक कोई साफ कारण पता नहीं चल पाया है। खुद दोनों कपल ही नहीं जानते हैं कि दोनों ने अलग होने के फैसला लिया ही क्यों है। 

PunjabKesari

टीवी सीरियल से आए थे दोनों करीब 

बरखा और इंद्रनील टीवी के मशहूर कपल्स में से एक थे। दोनों की मुलाकात साल 2006 में सीरियल 'प्यार के दो नाम एक राधा और एक श्याम' के सेट पर हुई थी। दोनों साथ में काम करते थे और इसी दौरान दोनों का प्यार हुआ। कुछ समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों से साल 2008 में शादी कर ली थी। वहीं जून 2021 में दोनों की तलाक की खबरें सुनकर उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। 

PunjabKesari
 

Related News