28 APRSUNDAY2024 9:12:31 PM
Nari

खुद बनाएं डिफरैंट-डिफरैंट Dream Catchers और सजाएं अपना घर

  • Updated: 12 May, 2018 05:51 PM
खुद बनाएं डिफरैंट-डिफरैंट Dream Catchers और सजाएं अपना घर

सभी अपने घर में सुख-समृद्धि चाहते है, जिसके लिए लोग फेंगशुई टिप्स फॉलो करते है। फेंगशुई के अनुसार, घर में शो-पीस या अन्य कई चीजों को अगर सही दिशा में रखा जाए तो भाग्य हमेशा साथ देता है। वहीं कुछ लोग घर में ड्रीमकैचर लगाते है, ताकि बुरे सपनों से बचा जा सके। प्राचीन विश्वासों के अनुसार ड्रीमकैचर को बुरे सपने दूर करने के लिए लगाया जाता था, वहीं आजकल लोग घर की डैकोरेशन में भी इसका खूब इस्तेमाल कर रहे है।

PunjabKesari

अगर आप भी अपने घर को खूबसूरत लुक देना चाहते है तो आज हम आपको अलग-अलग स्टाइल के DIY ड्रीमकैचर दिखाएंगे, जिन्हे आप आसानी से तैयार करके घर में सजा सकते है। 

PunjabKesari

आप थ्रैड के साथ इस तरह स्टाइलिश ड्रीमकैचर बनाकर घर में सजा सकते है। जरूरी नहीं कि आप थ्रैड को इस्तेमाल करे बल्कि ऊन के साथ भी इस तरह थ्रैड ड्रीमकैचर भी बना सकते है।   

PunjabKesari

PunjabKesari

पंखों के जरिए भी खूबसूरत ड्रीमकैचर बनाया जा सकता है और उसे स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है। 

PunjabKesari

पेपर की मदद से इस तरग फ्लॉवर्स बनाए और उन्हें ड्रीमकैचर पर सजाए। यह काफी सिंपल आईडिया है, जिसे आप आसानी से बना सकते है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News