20 DECSATURDAY2025 5:06:20 AM
Nari

कपड़ों से ग्रीस का दाग छुड़ाने के घरेलू तरीके

  • Updated: 20 Apr, 2015 03:12 PM
कपड़ों से ग्रीस का दाग छुड़ाने के घरेलू तरीके

कभी-कभी गाड़ी ठीक करते वक्त कपड़ों पर ग्रीस लग जाने से समस्या खड़ी हो जाती है। ग्रीस का दाग अगर एक बार कपड़े पर लग गया तो वह जल्दी नहीं छूटता। ग्रीस को तभी छुड़ाना सही होता है जब वह ताजा हो। आइए जानते हैं, ग्रीस का दाग कपड़ों से घरेलू तरीके से कैसे छुड़ाया जाए। 

1. टैल्कम पाउडर : दाग को रगडऩे से दाग और ज्यादा फैल जाएगा। दाग पर टैल्कम पाउडर या बेबी पाउडर लगाकर तब तक रगड़ें जब तक कि वह छूट न जाए। 

2. नमक : 1 चम्मच नमक को चौथाई भाग शराब के साथ मिक्स करें। इस घोल को ग्रीस लगे दाग पर रगड़े। 

3. बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा दाग लगे हुए हिस्से पर छिड़क कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से उसे रगड़ कर साफ कर दें। 

4. सिरका : नींबू और सिरके का घोल कपड़ों से दाग हटाने का अच्छा तरीका है। शर्ट या मोजे से ग्रीस का दाग साफ करने के लिए कुछ बूंद सिरके की कपड़े पर10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर उसे रगड़े। सिरके के साथ नमक का भी प्रयोग कर सकते हैं। 

5. कार्नस्टार्च : टैल्कम पाउडर की ही तरह कार्नस्टार्च का भी प्रयोग कर सकते हैं। कार्नस्टार्च को कपड़े पर डाल कर 20 मिनट तक रखें और रगड़ कर साफ करें। इसके बाद डिटर्जेंट का प्रयोग करें।

Related News