05 DECFRIDAY2025 7:29:45 PM
Nari

छुट्टी काटने घर आया था सेना का जवान, पत्नी ने दी ऐसी सजा तड़प-तड़पकर के मरा पति

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 01 Jul, 2025 03:28 PM
छुट्टी काटने घर आया था सेना का जवान, पत्नी ने दी ऐसी सजा तड़प-तड़पकर के मरा पति

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिवार वालों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर पिलाया था। इस घटना ने पूरे गांव और परिवार में गहरा शोक और हड़कंप मचा दिया है। यह घटना अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मथना कीलपुर की है। मृतक मेघश्याम सेना में कार्यरत थे। उनके और उनकी पत्नी के बीच कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। विवाद इतना गंभीर था कि मामला अदालत में भी विचाराधीन था।

सुलह की मंशा से ससुराल पहुंचे थे मेघश्याम

रविवार को मेघश्याम ने अपने बच्चों और पत्नी से मिलने के लिए सुलह की मंशा से ससुराल, गांव दओका का रुख किया था। परिजनों का कहना है कि वहां उनकी पत्नी ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक दी। इसके कुछ देर बाद मेघश्याम की तबीयत अचानक खराब होने लगी।

PunjabKesari

तबीयत बिगड़ने पर मेघश्याम ने अपने भाई को फोन किया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें ज़हर दिया है। यह फोन कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे इस मामले ने और भी सुर्खियां बटोरी हैं।

ये भी पढ़े: Saif Ali Khan हमले पर 5 महीने बाद Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा: “मैं सो नहीं…”

इलाज से पहले मौत

हालत बिगड़ने के बाद मेघश्याम किसी तरह गांव जलालपुर पहुंचे। वहां से उन्हें परिवार वालों ने टप्पल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेघश्याम की मौत की खबर से उनके परिवार और गांव में गहरा शोक व्याप्त है। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और आरोपित पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण और परिजन इस घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच कराने की भी जोरदार अपील कर रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग उठी है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को कानून के अनुसार सजा मिलेगी।

Related News