23 DECMONDAY2024 2:48:16 AM
Nari

बेहद तकलीफ में है एआर रहमान के तीनों बच्चे, माता- पिता का रिश्ता टूटने पर कही ये बात

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Nov, 2024 10:35 AM
बेहद तकलीफ में है एआर रहमान के तीनों बच्चे, माता- पिता का रिश्ता टूटने पर कही ये बात

नारी डेस्क: शादी के सालों बाद सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद पति- पत्नी को जहां सिर्फ एक दूसरे का ही सहारा होता है, वहीं एक कपल 29 साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। हम बात कर रहे हैं ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा की जिन्होंने अलग होने की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। माता- पिता के इस फैसले से सिंगर की के तीनों बच्चे काफी टूट गए हैं, इसे लेकर उन्होंने अपनी राय दी है।

PunjabKesari
 रहमान की बेटी रहीमा ने इंस्टाग्राम पर पिता की पोस्ट को शेयर करते हुए फॉलोवर्स से कहा- 'हमें दुआओं में याद रखें।' साथ ही तमिल में लिखे एक मैसेज को भी शेयर किया, जिसमें लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की गई थी। और लोगों को ये बात भी कही गई कि ये उनका निजी मामला है। वहीं अमीन और खतीजा ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा-  'हम सभी से हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश करते हैं। आप ये बात समझें, इसके लिए शुक्रिया।' 

PunjabKesari
 खतीजा ने आगे लिखा- 'अगर इस मामले को एकदम प्राइवेसी और कॉन्फिडेंशियल तौर पर देखा जाए, तो मैं इस बात की तारीफ करूंगी। आप सभी के विचारों के लिए धन्यवाद।' संगीतकार ने कल एक भावपूर्ण नोट लिखा- "हमें तीस साल तक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस टूटने में, हम अर्थ खोज #arrsairaabreakup”। 19 नवंबर को ए.आर. रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबरें तब चर्चा में आईं, जब सायरा ने तलाक के बारे में एक बयान जारी किया। बताया गया कि सायरा ने तलाक के पीछे भावनात्मक तनाव को कारण बताया। तनाव के कारण दंपति के बीच एक बहुत बड़ी दूरी आ गई है। 

PunjabKesari
सायरा की वकील वंदना शाह ने दंपति के अलग होने के फैसले के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें कहा गया- “शादी के कई सालों बाद, श्रीमती सायरा ने अपने पति श्री ए.आर. रहमान से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, दंपति ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक बहुत बड़ी दूरी पैदा कर दी है, जिसे कोई भी पक्ष इस समय पाटने में सक्षम नहीं है।” 1995 में रहमान और सायरा ने एक अरेंज मैरिज के ज़रिए शादी की थी। वे बेटियों खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के माता-पिता हैं। रहमान के बेटे एआर अमीन, जो एक गायक भी हैं,।


 

Related News