22 DECSUNDAY2024 12:31:01 AM
Nari

कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे अमिताभ बच्चन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Aug, 2020 05:16 PM
कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे अमिताभ बच्चन

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन घर वापिस लौट आए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'शुक्र है मेरे पिता की कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे। आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।'

इसके साथ ही अभिषेक बच्चन ने अन्य ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। एक्टर ने लिखा, 'मेरी दुर्भाग्यवश कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं अभी अस्पताल में ही हूं। मेरे परिवार के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए दोबारा से आप सभी का धन्यवाद। मैं इसे हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा! वादा।'

वहीं अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर अपने कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरा कोविड 19 का टेस्ट निगेटिव आया है। मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया है। मैं घर वापस आ गया हूं। भगवान की कृपा, मा- बाबूजी का आशीर्वाद, दोस्तों और प्रशंसकों की प्रार्थना, नानावती के नर्सिंग ने इस दिन को देखना मेरे लिए संभव बना दिया।'

Related News