27 DECFRIDAY2024 5:48:25 PM
Nari

'मैंने लक्ष्मी के पैरों के निशान संभाल लिए...' भावुक हुए Big B को देख हैरान हो गए थे घर आए मेहमान

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 Nov, 2024 06:45 PM
'मैंने लक्ष्मी के पैरों के निशान संभाल लिए...' भावुक हुए Big B को देख हैरान हो गए थे घर आए मेहमान

नारी डेस्कः अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सिर्फ बॉलीवुड के ही महानायक नहीं बल्कि बेस्ट फैमिली मेन भी है। अपने काम के साथ उन्होंने फैमिली को भी बखूबी संभाला और इसके लिए वह बेहद सीरियस भी रहे हैं। मां-पत्नी, बेटी-बहू की इज्जत कैसे करनी हैं अमिताभ बच्चन बखूबी जानते हैं और पोती आराध्या (Aradhya Bachchan ) में तो उनकी जान बसती है लेकिन इन सबमे अमिताभ अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के साथ सबसे ज्यादा लगाव रखते हैं। श्वेता बच्चन अपने पिता की लाडली है ये बात तो सब ही जानते हैं हालांकि उन्होंने श्वेता का घर जल्दी बसा दिया था। जहां पूरा परिवार फिल्मी दुनिया में एक्टिव है, वहीं श्वेता मायानगरी से दूर ही रही। लोगों को लगा शायद अमिताभ नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में आए हालांकि श्वेता ने खुद ही क्लीयर किया था कि उन्हें किसी तरह का दबाव नहीं था, उन्हें ही एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं थी। 
PunjabKesari

श्वेता बच्चन की शादी में पूरा परिवार हुआ इमोशनल, अमिताभ ने किया वो काम की सबने की तारीफ 

जब श्वेता की शादी की तो पूरा परिवार बहुत इमोशनल हो गया लेकिन अपनी बेटी की विदाई के समय अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा काम किया था जिसे देखकर सब उस समय हैरान भी हुए और खुश भी। एक पिता के इस काम को देखकर सबने खूब तारीफ भी की थी। चलिए, आपको अमिताभ बच्चन का वो वाक्या बताते हैं। यह बात उस वक्त की हैं जब श्वेता की शादी, राज कपूर (Raj Kapoor) की बड़ी बेटी ऋतु नंदा (Ritu Nanda) के बेटे निखिल नंदा से हो रही थी। उस वक्त हर मां-बाप की तरह, अमिताभ और जया बच्चन भी बेटी को विदा करते समय रो रहे थे। श्वेता जब बंगले से निकलकर विदाई के लिए डोली में बैठने जा रही थी। उस वक्त अमिताभ ने अपनी बेटी श्वेता के पैरों के निशान लिए थे और उसे फोटो फ्रेम करवाकर अपने घर में रख लिया। कहा जाता है कि बेटी श्वेता के वो पैरों के निशान आज भी घर में फ्रेम किए लगे हैं।

PunjabKesari

अमिताभ ने इस बारे में कहा था, 'मैंने अपने घर की लक्ष्मी की जाते समय के चरणों के निशान अपने पास रख लिए थे।'

अमिताभ बच्चन उस वक्त एक पिता थे और अपने दिल का टुकड़े, घर की लक्ष्मी को विदा कर रहे थे। अमिताभ ऐसा करेंगे शायद इस बारे में किसी ने सोचा नहीं था इसीलिए जब अमिताभ ने बेटी की विदाई पर ऐसा किया था तो वहां मौजूद गेस्ट हैरान हो गए थे। अमिताभ बच्चन की तरह अब तो और भी बहुत से पैरेंट्स अपने बेटियों के पैरों के निशान संभालने लगे हैं। बेटियां लक्ष्मी होती हैं और लक्ष्मी के चरण आपके घर में सुख-समृद्धि लेकर आते हैं।
PunjabKesari

खैर, शादी के इतने सालों बाद भी श्वेता अपने पैरेंट्स के घर वैसे ही रहती हैं, जैसे वह बचपन में थी। अमिताभ-जया, ज्यादातर मौकों पर अपनी बेटी श्वेता बच्चन को साथ ले जाना पसंद करते हैं।अमिताभ के लिए श्वेता आज भी लाडली बच्ची जैसी ही है। फंक्शन के दौरान अमिताभ को कई बार श्वेता का हाथ पकड़े रखा देखा गया है।
 

Related News