03 JANFRIDAY2025 5:53:16 PM
Nari

कोरोना वायरस की महामारी से मशहूर गायक की मौत

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 30 Mar, 2020 10:40 AM
कोरोना वायरस की महामारी से मशहूर गायक की मौत

इस समय दुनिय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। इस वायरस से अब तक कई लोगों की जान चल गई है। कई बड़े सितारे भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ग्रैमी और सीएमए अवार्ड से सम्मानित मशहूर अमेरिकी गायक जो डिफी भी इस वायरस से बच नहीं पाए।  61 साल के जो डिफी की कोरोना वायरस से मौत हो गई। उनके करीबी ने उनके निधन की जानकारी दी।

PunjabKesari

बीते शुक्रवार डिफी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ। डिफी ने पिछले हफ्ते अपने बयान में कहा था कि इस महामारी के दौर में मैं अपने फैंस से याद दिलाना चाहता हूं कि हमें सर्तक और सावधान रहना है।

PunjabKesari

बता दें जो डिफी ने कई हिट गाने दिए हैं। उनके हिट एल्बम 'होम', 'इफ द डेबिल डांस', 'थर्ड रॉक फ्रॉम द सन' और 'पिकअप मैन' हैं।

Related News