22 DECSUNDAY2024 10:10:43 PM
Nari

Bridal Entry के शानदार आइडिया, जो आपके इस पल को बना दें खास

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Jan, 2021 04:14 PM
Bridal Entry के शानदार आइडिया, जो आपके इस पल को बना दें खास

अरेंज हो या लव मैरिज, कपल्स अपने शादी के हर पल को खूबसूरत बनाने की हर कोशिश करते हैं। खासकर लड़कियां तो अपने लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज खास चुनती हैं। ऐसे में ब्राइडल एंट्री भी खास होने बनती है। जहां लड़की वाले सेहरे के पीछे छिपे दूल्हे के चेहरे को देखने के लिए बेकरार रहते हैं, वहीं जयमाला के लिए दूल्हन की एंट्री पर भी हर किसी की नजरें टिकी रहती हैं।

PunjabKesari

पुराने समय में दुल्हन को फूलों की चादर के नीचे लेकर आया जाता था लेकिन समय के साथ यह ट्रैंड भी पुराना हो चुका है। आजकल लड़कियां अपने कंम्फर्ट से बाहर निकलकर यूनिक स्टाइल से शादी के मंडप में एंट्री करती है।

PunjabKesari

हम भी यहां आपको ब्राइडल एंट्री के कुछ मजेदार आइडियाज दिखाने वाले हैं, जो आपकी शादी के इस पल को और भी खास बना देंगे।

PunjabKesari

बॉलीवुड फिल्मी स्टाइल ब्राइडल एंट्री।

PunjabKesari

बाइक चलानी आती है तो ब्राइडल एंट्री के लिए इससे अच्छा आइडिया कुछ और हो ही नहीं सकता।

PunjabKesari

महारानी स्टाइल में एंट्री चाहती हैं तो आप पालकी में बैठकर आ सकती हैं।

PunjabKesari

कूल दुल्हन के लिए कूल ब्राइडल एंट्री आइडिया।

PunjabKesari

सहेली या बहनों के साथ ऐसे भी कर सकती हैं ब्राइडल एंट्री।

PunjabKesari

रंगों के शौकीन कपल्स ऐसे दे अपने आने की खबर।

PunjabKesari

फूलों की चादर में अपने ब्राइडमेड्स के साथ करें एंट्री।

PunjabKesari

आप सिंपल तरीके से भाइयों संग भी ब्राइडल एंट्री कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News