22 DECSUNDAY2024 10:00:54 PM
Nari

चेहरे पर लगाएं कैक्टस फेस पैक, मुंहासे व दाग-धब्बों की होगी छुट्टी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Jun, 2020 11:19 AM
चेहरे पर लगाएं कैक्टस फेस पैक, मुंहासे व दाग-धब्बों की होगी छुट्टी

कैक्टस का पौधा सिर्फ घर की खूबसूरती ही नहीं बल्कि चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी काफी मददगार है। कैक्टीसिया कैक्‍टस, जिसे नागफनी के नाम से भी जाना जाता है औषधिए गुणों से भरपूर है। इसमें उच्च मात्रा में विटामिन, मिनरल और फैटी एसिड होता है, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। चलिए आपको बताते हैं कैक्टस फेस मास्क बनाने का तरीका और उसके फायदे...

कैसे बनाएं कैक्‍टस फेस मास्क?

1. सबसे पहले दस्ताने पहनकर कैक्‍टस की पत्तियां तोड़कर चाकू या पीलर से कांटे निकालें। इसके बाद कैक्‍टस को बीच से काटकर चाकू या चम्मच से जेल बाहर निकालें। एक बाउल में कैक्टस जैल, 1 चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। लीजिए फेस पैक तैयार है।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने या ताजे पानी से इसे साफ कर लें। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चलिए अब आपको बताते हैं कैक्टस फेस मास्क लगाने के जबरदस्त फायदे...

त्वचा को मिलती है ठंडक

कैक्‍टस जेल त्वचा को ठंडक देता है।, जिससे गर्मियों में जलन, रैशेज, पित्त की समस्या नहीं होती।

​झुर्रियां करे दूर

झुर्रियां, डार्क सर्कल्स, झाइयां दूर करने के अलावा यह पैक त्वचा में लचीलापन बनाए रखता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिससे आप बढ़ती उम्र की समस्याओं से बचे रहते हैं।

​त्वचा पर लाए चमक

धूप में त्वचा जलने और हार्मोनल बदलाव सहित कई कारणों से पिगमेंटेशन की समस्या होती है। ऐसे में इस फेस पैक को लगाने से पिगमेंटेशन और सनबर्न की समस्या दूर होगी और चेहरे पर चमक आएगी।

PunjabKesari

​त्वचा को करे हाइड्रेट

कैक्‍टस की कोशिकाओं में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है, जिससे त्वचा हाइड्रेट, कोमल और मुलायम होती है।

​सूजन करे दूर

कई बार सनबर्न के कारण त्वचा में सूजन आ जाती है। ऐसे में यह पैक त्वचा को ठंडक देकर सूजन, लालिमा एवं जलन से राहत दिलाएगा।

ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद

यह ड्राई स्किन को भी मॉश्चराइज करता है। इसके अलावा यह मुंहासे दूर करने में मदद करता है।

Related News