23 DECMONDAY2024 4:23:32 AM
Nari

Gucci के इवेंट में Alia Bhatt नजर आई कुछ अलग, यूजर्स ने लगाया एक्ट्रेस पर फोटोशॉप का आरोप!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 19 May, 2023 10:45 AM
Gucci के इवेंट में Alia Bhatt नजर आई कुछ अलग, यूजर्स ने लगाया एक्ट्रेस पर फोटोशॉप का आरोप!

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हाल ही में लग्जरी फैशन ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है। इस कंपनी के लेटेस्ट कलेक्शन को लॉन्च करने के लिए एक्ट्रेस ने सियोल गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस दौरे से जुड़ी अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन फोटोज को देखने के बाद बहुत से यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं....

PunjabKesari

यूजर्स ने फोटोज पर उठाए सवाल

फोटो को देखकर लोगों ने तुरंत ही यह पहचान लिया कि एक्ट्रेस द्वारा साझा की गई तस्वीरों को कई जगहों पर फोटोशॉप और एयरब्रश किया गया है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'इसे हुआ क्या है'? वहीं दूसरे यूजर ने जवाब दिया, 'फोटोशॉप।'

PunjabKesari

बता दें इससे पहले एक्ट्रेस इसी इवेंट में खाली Gucci  के हैंडबैग के चलते ट्रोल हुई थीं। जिसके बाद आलिया ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था, 'हां, बैग खाली था।' 

PunjabKesari

इस फिल्म से करेंगी वापसी

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया को आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। इस फिल्म में वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। मां बनने के बाद अभिनेत्री फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। हालांकि, वह जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से वापसी करने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन करण जौहर ने किया है। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। 

PunjabKesari

Related News