26 APRFRIDAY2024 5:30:56 PM
Nari

मुल्तानी मिट्टी है Alia Bhatt की ग्लोइंग और स्मूथ स्किन का राज! आप भी करें ट्राई

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 May, 2023 10:51 AM
मुल्तानी मिट्टी है  Alia Bhatt की ग्लोइंग और स्मूथ स्किन का राज! आप भी करें ट्राई

आलिया भट्ट की ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन के तो हम सारे फैंस हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए नेचुरल और घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए हेल्दी डाइट लेती हैं, और बहुत सारा पानी भी पीती हैं और स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। वहीं वो नेचुरल और घरेलू नुस्खे बहुत काम आते हैं। वो अपनी स्किन को रिलैक्स करने के मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक इस्तेमाल करती हैं और अपने फेस पर आइस से मसाज भी करती हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में....

PunjabKesari

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

एक्ट्रेस को ये घरेलू उपाय बहुत पसंद है। ये उनकी त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाता है और मुँहासे के खिलाफ सक्रिय रूप से काम करने के लिए जाना जाता है। 

PunjabKesari

सामग्री

मुल्तानी मिट्टी पाउडर
पपीते का गूदा

विधि
एक साफ कटोरी में 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें।
इसमें 1 टेबल स्पून पपीते का गूदा डालें।
इसे अच्छे से मिलाएं, अगर कंसिस्टेंसी ज्यादा गाढ़ी है तो आप इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे मिला सकते हैं।
सब कुछ मिलाएं और आपका मास्क तैयार है।
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
इसके पूरी तरह सूखने का इंतजार करें।
इसे ठन्डे पानी से धो लें।
अच्छे परिणाम के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करें।

आईस मसाज

स्किन पोर्स को टाइट रखने के लिए और फर्म स्किन के लिए ये आइस से अपनी त्वचा की मसाज करती हैं। ऐसा करने से त्वचा टाइट बनी रहती है और टैनिंग का असर भी त्वचा पर नहीं होता है।

PunjabKesari

Related News