22 DECSUNDAY2024 8:29:25 PM
Nari

पैरेंट्स की तलाक पर एक्ट्रेस Alaya F ने तोड़ी चुप्पी,- 'उन्होंने कभी भी एक- दूसरे'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 May, 2024 04:06 PM
पैरेंट्स की तलाक पर एक्ट्रेस Alaya F ने तोड़ी चुप्पी,- 'उन्होंने कभी भी एक- दूसरे'

नारी डेस्क: एक्ट्रेस आलिया एफ भी अपनी मां पूजा बेदी की तरह काफी बोल्ड और बेबाक हैं। अकसर वो मीडियो में बिना किसी फिल्टर के बयान देती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा कुछ किया है। हाल ही में उन्होंने अपनी मां और पिता फरहान फर्नीचरवाला के तलाक पर खुलकर बात की। उन्होंने कबा कि मां और सौतली मां दोनों दोस्त हैं। इतना ही नहीं, खुद अलाया भी अपने सौतेले भाई के बहुत करीब हैं। 

PunjabKesari

अलाया ने बताया सौतली मां और भाई संग कैसे है उसका रिश्ता

दरअसल, मीडिया से बातचीत करते हुए अलाया ने बताया, मेरे माता- पिता ने हमेशा एक- दूसरे के साथ दोस्ताना व्यवहार किया। मेरी मां तो मेरे पिता की दूसरी शादी में भी गई थीं। मैं अपनी सौतेली मां के बहुत करीब हूं। मेरा सौतेला भाई, जिसे में सौतेला कहना पसंद नहीं करती हूं, मेरे दिल के टुकड़े की तरह है, मेरा बच्चा है।'

पैरेंट्स के एक- दूसरे संग व्यवहार पर कही ये बात

एक्ट्रेस आगे बताती हैं, 'मेरे लिए तलाक कोई गंदी बात नहीं है क्योंकि मेरे माता- पिता ने अपने तलाक को बहुत खूबसूरती से संभाला था। उन्होंने कभी भी एक- दूसरे के बारे में बुरा नहीं माना। मां ने मेरी सौतली मां को एक्सेप्ट किया और मेरे पिता ने मेरी मां के जीवन में आए नए लोगों का स्वागत किया है।' आपको बता दें, पूजा ने 1994 में फरहान के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के 7 साल बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद साल 2019 में पूजा ने मानेक कॉन्ट्रैक्टर से सगाई की। 

PunjabKesari

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Srikanth फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आ रही हैं। ये फिल्म बॉक्स- ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है।

Related News