लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को घर जाने में बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इन मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद मदद के लिए आगे आए हैं और अब सोनू सूद के बाद स्वरा भास्कर उनके नक्शे कदमों पर चल पड़ी हैं और वे भी अब प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आई हैं और उन्हें घर भिजवा रही हैं।
स्वरा भास्कर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और उन्होंने ट्वीटर पर एक फॉर्म शेयर किया है जिसे भरवाकर वे लोगों को उनके घर पहुंचा रही है। इसके साथ ही लोग ट्वीटर पर उन्हें टैग कर मदद मांग रहे हैं।
Bhaiyya कांटैक्ट नम्बर भी तो भेजो 🙏🏽 https://t.co/6S6DlovWoG — Swara Bhasker (@ReallySwara) May 30, 2020
Bhaiyya कांटैक्ट नम्बर भी तो भेजो 🙏🏽 https://t.co/6S6DlovWoG
Who is this and where do they want to go?? Pls send name and destination along with no. https://t.co/bQa8E1ByEQ — Swara Bhasker (@ReallySwara) May 30, 2020
Who is this and where do they want to go?? Pls send name and destination along with no. https://t.co/bQa8E1ByEQ
वहीं आपको बता दें कि स्वरा अभी तक 1350 मजदूरों को घर भिजवा चुकी हैं। उन्होंने मजदूरों को बिहार और उत्तर प्रदेश उनके घर भेजने में मदद की है । स्वरा कहती हैं कि मुझे घर बैठ कर आराम से बैठना और लोगों की सहायता न कर पाने के कारण काफी शर्मिंदगी महसूस हुई और मेरे दिमाग पर बोझ महसूस हुआ। मैं उन मजदूरों को मुसीबत में नहीं देख सकती।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।