23 DECMONDAY2024 3:09:01 AM
Nari

बढ़े वजन के कारण बैठकर सोते थे अदनान सामी, डॉक्टर ने कहा- 6 महीने में मरे मिलोगे...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Dec, 2022 07:03 PM
बढ़े वजन के कारण बैठकर सोते थे अदनान सामी, डॉक्टर ने कहा- 6 महीने में मरे मिलोगे...

बाॅलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी अपनी सुरीली आवाज और जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं। जब अदनान ने बाॅलीवुड में कदम रखा था तब उनका वजन 200 किलो से ज्यादा था। अपने बढ़े हुए वजन के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि डाॅक्टरों ने भी उन्हें जीने के लिए छह महीने का समय दिया था लेकिन अदनान सामी ने हार नहीं मानी और खुद को फिट करने के लिए 160 किलो वजन घटाया। 

PunjabKesari

अदनान सामी ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें अपने वजन के कारण बैठकर सोना पड़ता था। यहां तक कि वह अपने पैरों को भी नहीं हिला पाते थे। उन्हें गाड़ी में बैठाने के लिए उनके ड्राइवरों को ट्रनिंग दी गई थी। एक इंटरव्यू में अदनान सामी ने बताया, 'मुझे डाॅक्टर्स ने कहा था कि तुम्हें इस बात से कोई हैरानी नहीं होगी अगर आज से छह महीने बाद तुम अपने पेरेंट्स को किसी होटल के कमरे में मरे मिलोगे। उनकी ये बात मेरे दिमाग में बस गई थी जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता।' 

PunjabKesari

सिंगर का कहना है कि उनके वजन के कारण कुछ लोग उन्हें क्यूट और गोलू मोलू कहते थे। मगर इसके पीछे वो काफी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। अदनान कहते हैं, 'मुझे स्लीप एपनिया था। जिस वजह से मैं लेटकर नहीं सो सकता था। मैं कई सालों तक बैठकर सोया हूं। मैं गाड़ी में बैठने के लिए अपनी टांगें भी नहीं उठा पाता था। इसके लिए मेरे ड्राइवर को ट्रेंड किया गया था। जब मैं गाड़ी के पास जाता तो वो मेरी टांगों को उठाकर मुझे अंदर बिठाते थे।'

PunjabKesari

अदनान ने कहा कि उस समय वो ब्राउनी को मूंगफली की तरह खाया करते थे। अदनान सामी ने अपनी फिटनेस  पर धीरे-धीरे काम करना शुरू किया और काफी वजन कम कर लिया था। जब लोगों ने उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन में देखा तो हर कोई हैरान रह गया था। उन्होंने 15 महीनों बिना किसी सर्जरी के 165 किलो वज़न कम कर लिया था। खुद अदनान सामी ने बताया था कि इसके लिए उन्होंने अपनी डाइट पर ध्यान दिया और जिम में कड़ी मेहनत की। गौरतलब है कि 90s में 'लिफ्ट करा दे' और 'कभी तो नजर मिलाओ' गानों से अदनान सामी ने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी।

Related News