22 DECSUNDAY2024 11:02:37 PM
Nari

Aditi Rao Hydari की मक्खन जैसी कोमल त्वचा का राज है फुल फैट मिल्क FacePack!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 28 Oct, 2023 12:57 PM
Aditi Rao Hydari की मक्खन जैसी कोमल त्वचा का राज है फुल फैट मिल्क FacePack!


एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का नाम सुनते है की उनकी दूध सी ग्लोइंग स्किन और कोमल त्वचा याद आती है। एक्ट्रेस इसके लिए कोई महंगे प्रोडक्ट्स  नहीं लगती, बल्कि सिर्फ दूध का इस्तेमाल करती हैं।

PunjabKesari

जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। दिन में 2 बार वो फुल फैट रॉ मिल्क लगाती हैं। इसका मतलब है बिना पकाया हुआ दूध। दिन की शुरुआत में अपनी त्वचा को अदिति दूध का पोषण देती हैं और फिर रात के समय एक बार दोबारा दूध लगाती हैं। एक्ट्रेस बताती हैं कि दिन में वो अपनी स्किन पर लाइट वेट मॉइश्चराइजर या सीरम लगाना पसंद करती है, जबकि रात को नाइट क्रीम, असेंशियल ऑइल्स या बादाम का तेल लगाती हैं। लेकिन दिन में 2 बार दूध लगाना फिक्स रुटीन है। आइए आपको भी बतात हैं इसकी विधि...

PunjabKesari

एक्ट्रेस कच्चे दूध- बादाम का चूरा और कोई भी असेंशियल ऑइल मिलाकर फेसपैक बनाती हैं। इसे 20 से 25 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाती हैं और फिर धोकर साफ कर लेती हैं, क्योंकि इस फेसपैक में ऑइल ज्यादा होता है, ये जल्दी सूखता नहीं है। अगर आप भी एक्ट्रेस जैसी कोमल और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो इस फेसपैक का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

Related News