कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है। अब तक कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब टीवी एक्टर रवि दुबे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीती रात एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी। साथ ही एक्टर ने उनके संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है।
रवि दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे अपनी रिपोर्ट मिल गई है जो पाॅजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो मेरे संपर्क में आए हैं वह खुद का ख्याल रखें और अपने लक्षणों पर ध्यान दें अगर कोई हो तो। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं अपने नजदीकी और प्यारे लोगों की देखभाल में सुरक्षित हूं। सुरक्षित रहें, पाॅजिटिव रहें।'
View this post on Instagram A post shared by Ravi Dubey 1 (@ravidubey2312)
A post shared by Ravi Dubey 1 (@ravidubey2312)
एक्टर ने कुछ दिन पहले ही वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उसके बावजूद भी वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। रवि दुबे के कोरोना पाॅजिटिव की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस और कई सेलेब्स एक्टर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।