23 DECMONDAY2024 3:06:34 PM
Nari

कभी एक- दूसरे पर जान छिड़कते थे Aamna-Rajeev, फिर इस बॉलीवुड एक्टर की वजह से आई गई दरार

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 Jul, 2023 03:36 PM
कभी एक- दूसरे पर जान छिड़कते थे Aamna-Rajeev, फिर इस बॉलीवुड एक्टर की वजह से आई गई दरार

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आमना शरीफ आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। एकता ने ही अपने सुपरहिट सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में  कशिश बनकर लोगों के दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस इस टीवी शो में राजीव खंडेलवाल के अपोजिट नजर आई थी।

PunjabKesari

उनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया, देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे के प्यार में खो गए। उनकी नजदीकियों के चर्चे हर जगह थे। आमना और राजीव की कुछ पुरानी तस्वीरें इस बात का सबूत है कि दोनों के बीच की बॉन्डिंग वाकई में काफी अच्छी थी और उनका प्यार सच्चा था। आप भी डालिए एक्ट्रेस के फोटोज पर  नजर...

PunjabKesari

एक दूसरे पर जान छिड़कते थे राजीव-आमना

राजीव और आमना की पुरानी तस्वीरें इस बात का सबूत है कि दोनों एक दूसरे पर जान छिड़का करते थे। बता दें इन एक्ट्रेर्स की पहली मुलाकात सीरियल 'कहीं तो होगा' के सेट पर ही हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और रिश्ते को प्यार में बदलते देर ना लगी। आमना और राजीव ने 'कहीं तो होगा' के दौरान ही कई फोटोशूट करवाए थे, जिसमें उनकी chemistry साफ देखी जा सकती है।

PunjabKesari

कुछ समय के बाद तो ऐसी भी खबरें आने लगी कि ये कपल जल्द ही शादी भी कर लेंगे। फैंस के लिए इस तरह की खबर किसी सपने के सच होने जैसी ही थी। दोनों ने एक दूसरे को लगभग 3 साल तक डेट किया। जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। इससे  फैंस का दिल टूट गया था।

PunjabKesari

कहा जाता है कि सीरियल 'कहीं तो होगा' के बाद आमना फिल्मी दुनिया में करियर बनाने की इच्छुक थी और इसी दौरान उनकी मुलाकात एक्टर आफताब शिवदसानी से हुई। आमना ने आफताब को चुना और राजीव से दूर हो गईं।

PunjabKesari

अब जहां आमना प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी करके जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है वहीं राजीव ने Manjiri Kamtikar ने शादी कर ली ।


 

Related News