14 SEPSATURDAY2024 2:38:28 AM
Nari

कोरोना की चपेट में आए Mr. Perfectionist, ये सेलेब्स भी हुए क्वारंटाइन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Mar, 2021 02:22 PM
कोरोना की चपेट में आए Mr. Perfectionist, ये सेलेब्स भी हुए क्वारंटाइन

बी-टाउन में कोरोना वायरस के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। कई सेलेब्स के बाद अब हाल ही में खबर सामने आई है कि बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर के प्रवक्ता ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आमिर खान कोरोना प्रोटोकोल के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। 

PunjabKesari

एएनआई ने ट्वीट कर आमिर खान के कोरोना पाॅजिटिव आने की जानकारी दी है। उन्होंने आमिर खान के प्रवक्ता की तरफ से लिखा, 'आमिर खान का कोविड-19 टेस्ट किया गया जो पाॅजिटिव निकला है। वह सभी प्रोटोकॉलों का पालन करते हुए घर में क्वारंटाइन हैं और ठीक हैं। हाल के दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को एहतियात के तौर पर खुद की जांच करवानी चाहिए।' 

 

वहीं आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी थे लेकिन उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। 

PunjabKesari

ये सेलेब्स भी हुए क्वारंटाइन

बता दें कि बीते कुछ दिनों में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कृति सैनन जैसे सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं बीते दो दिन पहले कार्तिक आर्यन कोरोना पाॅजिटिव निकले। उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में कियारा और मनीष मल्होत्रा संग रैंप वाॅक भी किया था। जिसके बाद से कियारा ने भी खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है।

Related News