25 JUNWEDNESDAY2025 7:47:22 AM
Nari

टूटा हुआ दिल पुरुषों को बना रहा है Heart Patient, समय से पहले आ सकती है मौत !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 May, 2025 11:37 AM
टूटा हुआ दिल पुरुषों को बना रहा है Heart Patient, समय से पहले आ सकती है मौत !

नारी डेस्क: प्यार में दिल टूटने वाली बात तो हम आम सुनते रहते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि टूटा हुआ दिल भी इंसान की जान का दुश्मन बन सकता हैं।  दिल टूटने की इस बीमारी को मेडिकल की भाषा में ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम कहा जाता है। एक हालिया अध्ययन में पाया गया है कि'ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम' (टाकोत्सुबो कार्डियोमायोपैथी)  से पुरुषों में मृत्यु दर महिलाओं की तुलना में ज्यादा पाई जाती है। इस स्थिति को आमतौर पर गहरे भावनात्मक या शारीरिक तनाव के बाद देखा जाता है।

PunjabKesari
क्या है 'ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम'?

'ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम' एक तरह की अस्थायी हार्ट कंडीशन  है जिसमें दिल की पंपिंग क्षमता अचानक कम हो जाती है। यह आमतौर पर किसी भावनात्मक आघात जैसे किसी प्रियजन की मृत्यु, तलाक, नौकरी का नुकसान, या गंभीर बीमारी के कारण होता है। अध्ययन में पाया गया कि इस सिंड्रोम से महिलाएं ज्यादा प्रभावित होती हैं, लेकिन पुरुषों की मौत का खतरा 2 से 3 गुना ज्यादा होता है। पुरुषों में यह क्लासिक लक्षणों के बिना  सामने आता है, जिससे निदान और इलाज में देर हो जाती है। साथ ही पुरुषों में दिल पहले से कमजोर होने या धूम्रपान, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारियों का भी ज्यादा जोखिम होता है।
 

लक्षण (Symptoms)

-अचानक सीने में दर्द
-सांस लेने में तकलीफ
-थकान
-दिल की धड़कन तेज होना

ये लक्षण दिल के दौरे (Heart Attack) जैसे लगते हैं, लेकिन ECG और ब्लड टेस्ट से अंतर पता चलता है।

PunjabKesari

इलाज (Treatment)

-दवाएं जो दिल को आराम दें जैसे – बीटा ब्लॉकर्स, ACE इनहिबिटर्स
-स्ट्रेस मैनेजमेंट
-हार्ट हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज

पुरुषों के लिए सलाह

-भावनात्मक तनाव को हल्के में न लें।
-मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
-स्ट्रेस, एंग्जायटी, डिप्रेशन जैसी समस्याओं पर समय रहते मदद लें।
-नियमित हेल्थ चेकअप कराएं।
 

Related News