
नारी डेस्क : सर्दियों का मौसम जहां एक ओर सर्दी-जुकाम और इम्युनिटी कमजोर होने का खतरा बढ़ाता है, वहीं कुदरत इसी मौसम में हमें कुछ ऐसी खास सब्जियां भी देती है जो शरीर के लिए ढाल का काम करती हैं। न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार सर्दियों में मिलने वाली कुछ सब्जियां शरीर को डिटॉक्स करने, इम्युनिटी बढ़ाने और यहां तक कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी मदद कर सकती हैं। इस लिस्ट में काली गाजर से लेकर बथुआ का साग तक शामिल है। आइए जानते हैं ऐसी 5 सब्जियों के बारे में, जिन्हें ‘कैंसर की दुश्मन’ कहा जा रहा है।
काली गाजर
सर्दियों में बाजार में दिखने वाली काली गाजर को हल्के में लेने की गलती न करें। न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक यह सब्जी शरीर को अंदर से साफ करने में बेहद असरदार है। इसका गहरा रंग इसमें मौजूद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स का संकेत देता है, जो इम्युनिटी को मजबूत करने के साथ-साथ कैंसर कोशिकाओं से लड़ने में मदद कर सकते हैं। यही वजह है कि काली गाजर को ‘कैंसर का दुश्मन’ भी कहा जाता है।

लाल मिर्च
भारतीय खाने का स्वाद बढ़ाने वाली लाल मिर्च सिर्फ तीखापन ही नहीं देती, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार लाल मिर्च में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। सर्दियों में सीमित मात्रा में इसका सेवन शरीर को गर्म रखने और टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद कर सकता है।
शकरकंद
सर्दियों की धूप में शकरकंद खाना न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी किसी सुपरफूड से कम नहीं। न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं कि शकरकंद शरीर की अंदरूनी गंदगी को साफ करता है और एनर्जी बनाए रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व कैंसर से बचाव में भी सहायक माने जाते हैं।

कद्दू
अक्सर नजरअंदाज की जाने वाली कद्दू की सब्जी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। कद्दू शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। विशेषज्ञों की मानें तो नियमित रूप से कद्दू का सेवन कैंसर जैसी बीमारियों के खतरे को कम कर सकता है। इसे सब्जी या सूप के रूप में डाइट में शामिल करना बेहतर विकल्प है।
बथुआ का साग
सर्दियों की हरी पत्तेदार सब्जियों में बथुआ का साग सबसे खास माना जाता है। यह शरीर को प्राकृतिक रूप से साफ करने का काम करता है और पाचन को दुरुस्त रखता है। न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार बथुआ उन खास सब्जियों में शामिल है, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाकर कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करती हैं।

क्यों जरूरी है इन सब्जियों को डाइट में शामिल करना?
अगर आप इस सर्दी में खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं और गंभीर बीमारियों से बचाव करना चाहते हैं, तो इन 5 सब्जियों को अपनी थाली में जरूर शामिल करें। न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि ये सब्जियां शरीर की अंदरूनी सफाई के साथ-साथ इम्युनिटी को मजबूत बनाती हैं और बेहतर सेहत के लिए कुदरत का अनमोल तोहफा हैं।