28 APRSUNDAY2024 8:42:23 PM
Nari

ये 5 बातें बनाती हैं आपको सुपर मॉम

  • Updated: 29 Jan, 2017 12:39 PM
ये 5 बातें बनाती हैं आपको सुपर मॉम

पेरेंटिंग: मां का रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल होता है। एक मां ही होती है जो घर को भी संभालती है और बच्चों की परवरिश पर भी पूरा ध्यान रखती है। पूरा दिन काम करने के बावजूद भी वे थकती नहीं और ना ही कभी किसी काम के लिए इंकार करती हैं। हमेशा मुस्कारते हुए वे सारे काम निपटा लेती हैं। तभी तो मां बच्चों के लिए कहलाती हैं सुपर मॉम।

 

1. फटा-फट सारे काम निपटा लेना

मां सुबह सबके उठने से पहले अपने सारे काम निपटा लेती हैं। जैसे- सुबह घर की साफ-सफाई, बच्चों के लिए टिफिन पैक करना, घरवालों के लिए नाशता तैयार करना आदि। 

2. कभी किसी काम से मना न करना

एक मां ही हैं जो कभी किसी काम को करने के लिए मना नहीं करती। आप चाहे उन्हें कोई भी काम देदो, वह मुस्कुराते हुए सारे काम कर देती हैं। चाहे वे काम आपके स्कूल का हो या फिर बाहर का।

3. काम के साथ-साथ बच्चों को भी समय देना

मां अपने सारे कामों को समय पर पूरा कर लेती हैं ताकि वे घर के साथ-साथ अपने बच्चों और परिवार वालों को भी पूरा समय दे सके।

4. खुद के लिए समय निकालना

इन सारे कामों को निपटाने के बाद वे खुद के लिए भी पूरा समय निकालती हैं। जैसे- तैयार होना और भी बहुत कुछ।

5. कभी गुस्सा नहीं करती 

देखा जाए तो जब घर में बच्चे होते हैं तो वे घर में गंदगी, शोर-शराबा तो बहुत करते हैं। लेकिन वह कभी किसी का बात पर गुस्सा नहीं करती। 

Related News